Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर एक्टिव! दिल्ली-यूपी सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: एनसीआर समेत उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर से करवट बदल सकता है। मौसम विभाग की माने तो 12 मार्च को वेस्टर्न हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोंभ बनने जा रहा है। जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। वही वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से पहाड़ी राज्यों में भी बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहेगा। साथ जिसके चलते मैदान इलाकों में भी ठंड के साथ-साथ बारिश में इजाफा होगा।

पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसके चलते पश्चिमी हवाओं का असर भी देखने को मिलेगा। साथ ही अगले चार दिनों में जम्मू कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के साथ बर्फबारी का दौर देखने को मिल सकता है। साथ ही मौसम विभाग की माने तो 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ बर्फबारी का दौर रहेगा।

वही अगले 24 घंटे मेंअरुणाचल प्रदेश पश्चिम, बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल के अलावा कई राज्यों में अलग-अलग स्थान पर झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। वही मौसम विभाग की मां है तो 11 और 12 मार्च को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही 13 और 14 मार्च को बारिश और बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।

बात अगर दिल्ली के मौसम की करें तो यहां पर भी दो दिनों तक चमचमाती धूप खिली रहेगी। हालांकि बुधवार को फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही बारिश होने की आशंका भी मौसम विभाग ने जताई है। 11 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में और 13 मार्च को हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश का असर देखने को मिल सकता है। वही बात अगर उत्तर पूर्व भारत की करें तो यहां पर भी 13 और 14 मार्च को भारी बारिश हो सकती है।