11 जुलाई से देशभर में सावन का शुभारंभ हो चुका है। मान्यता है कि सावन में बारिश का होना तय है और इस वर्ष भी इसका असर पहले दिन से ही देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर धार्मिक उत्साह चरम पर है, वहीं दूसरी ओर मौसम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। सावन के पहले ही दिन देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है।
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए आज भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। दिल्ली से सटे इलाकों—जैसे नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों को जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इन राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, कहीं-कहीं भारी गिरावट के संकेत
देश के अनेक हिस्सों में आज वर्षा का व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और पूर्वोत्तर भारत में भी बारिश हो सकती है।
विशेष रूप से, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने के संकेत हैं। इन क्षेत्रों में जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याओं की आशंका बनी रह सकती है।
दिल्ली में खराब मौसम के चलते एयर ट्रैफिक प्रभावित, 6 विमान जयपुर डायवर्ट
बुधवार शाम दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम बिगड़ने के कारण एयर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ। खराब मौसम के चलते कुल 6 विमानों को राजधानी से डायवर्ट कर जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।
इनमें अकासा एयर की गोवा-दिल्ली फ्लाइट (QP 1629), एअर इंडिया की भुज-दिल्ली (AI-814) और कोलकाता-दिल्ली (AI-2768) की उड़ानें शामिल थीं। सभी विमानों को जयपुर एयरपोर्ट पर देर रात तक खड़ा रखा गया जब तक दिल्ली में मौसम साफ़ नहीं हुआ।
यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह, प्रशासन अलर्ट पर
मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर पर्वतीय राज्यों और भारी वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़क बंद होने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेना और सतर्कता बरतना ज़रूरी है।