Weather Updates: इन राज्यों में अगले 6 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates: देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर भारत के राज्यों में तापमान बढ़ता ही जा रहा है। हालाँकि मौसम विभाग कुछ राज्यों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी कर रहा है। वहीं इसी बीच दिल्ली NCR, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। जिसके चलते दिन के समय लोगों को धूप काफ़ी परेशान कर रही है। वहीं कई राज्यों में तापमान 35 डिग्री से ज़्यादा दर्ज किया गया है।

वहीं मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिमालयी क्षेत्रों और असम एवं मेघालय में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा रहने का अनुमान मौसम विभाग ने दर्ज किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज तमिलनाडु, कर्नाटक और कई राज्यों में भारी बारिश की स्थिति भी बनी रहेगी।

इसके अलावा कर्नाटक में भी हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है। वहीं केरल, आँध्र प्रदेश और गुजरात के क्षेत्रों में 10 अप्रैल तक गर्मी लोगों को काफ़ी परेशान करेगी। वही हीट वेव का असर भी देखने को मिलेगा। वहीं मौसम विभाग की मानें तो अगले 6 दिनों में अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में अलग अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश के अलावा बिजली का दौर भी देखने को मिलेगा।

वहीं मौसम विभाग ने 10 अप्रैल तक झारखंड में गरज चमक के साथ भारी बारिश और बिजली और तेज हवाओं के साथ आँधी तूफ़ान का दौर देखने की संभावना भी जताई है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि 12 अप्रैल तक केरल और आँध्र प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो सकती है।