पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर का त्रिपल अटैक जारी है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। राजधानी दिल्ली में अचानक से तापमान बढ़ने के कारण लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है। हालांकि, आने वाले दिनों में दिल्ली में झमाझम बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लिए भी बारिश के अलर्ट जारी किए हैं, जो ठंड के प्रभाव को बढ़ा सकते हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कड़ाके की ठंड के बाद अब बारिश अपना कोहराम मचाने के लिए तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल दिल्ली में तापमान लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों को हल्की गर्मी और उमस का अहसास हो रहा है। हालांकि, 22 जनवरी से दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की शुरुआत होने वाली है, जिसके कारण दिल्ली का पारा तेजी से गिर सकता है। ऐसे में दिल्लीवासियों को आने वाली ठंड के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।
जहां मैदानी इलाकों में मौसम करवट बदल रहा है, वहीं पहाड़ों में कई जगहों पर बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड और लद्दाख के कुछ हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे लोग बेहद ठंड का सामना कर रहे हैं और उनके हाथ-पांव तक जम रहे हैं। यहां कई जगहों पर पारा शून्य से नीचे गिर चुका है। बर्फ से ढंके पहाड़ों को देखने के लिए सैलानी पहाड़ी राज्यों का रुख कर रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 22 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बारिश होने की संभावना है, जिसके कारण यहां ठंड में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, यानी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश और ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।