स्वतंत्र समय, लखनऊ
लखनऊ में बुधवार रात एक शादी में अचानक तेंदुआ ( leopard ) घुस गया। उसे देखते ही मैरिज हॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कैमरामैन ने सीढिय़ों से छलांग लगा दी। दूल्हा-दुल्हन भी डरकर कार में जाकर बैठ गए।
ड्रोन उड़ाया तो छत पर दिखा leopard
शादी में तेंदुए ( leopard ) की एंट्री की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग की टीम मैरिज हॉल पहुंच गई। बाहर से भीड़ को हटाया। पुलिस ने तुरंत ड्रोन मंगाया। मैरिज हॉल के ऊपर ड्रोन उड़ाया तो छत पर तेंदुआ नजर आया। वन विभाग की टीम सीढिय़ों से ऊपर जा रही थी, तभी अचानक तेंदुआ नीचे आ गया। पुलिसकर्मियों को देखकर तेंदुआ गुर्राया। एक पुलिसकर्मी पर झपट्टा मारा। डरकर दरोगा के हाथ से राइफल छूट गई। तेंदुए ने दरोगा मुकद्दर अली के हाथ पर हमला कर दिया। फिर मैरिज हॉल के दूसरी तरफ भाग गया। कई घंटे तक पुलिस और वन विभाग की टीम तेंदुए को पकडऩे की कोशिश करती रही। कभी अंदर जाती तो कभी भागकर बाहर आती। तेंदुआ भी पूरे मैरिज हॉल में इधर-उधर भागता रहा। बड़ी मुश्किल से वन विभाग की टीम तेंदुए को मैरिज हॉल से पकड़ पाई। घटना हरदोई रोड पर बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एम.एम. लॉन का है।
तेंदुए को देखते ही कैमरामैन ने लगाई छलांग…
आलमबाग के पूरन नगर निवासी अक्षय श्रीवास्तव की शादी ज्योति के साथ बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एम.एम. लॉन में हो रही थी। अभिषेक यूट्यूबर है। बुधवार रात करीब 9 बजे थे। बाराती-घराती नाश्ता कर रहे थे। दो कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन का वीडियो शूट करने के लिए मैरिज हॉल में अच्छी लोकेशन की तलाश कर रहे थे। तभी मैरिज हॉल में तेंदुआ घुस आया। तेंदुए को देखते ही कैमरामैन हड़बड़ा गया। एक कैमरामैन ने सीढिय़ों से छलांग लगा दी। दूसरा दौड़ता हुआ मैरिज हॉल के लॉन पर आ गया। वह चिल्लाने लगा कि तेंदुआ अंदर घुस आया है। यह सुनते ही किसी ने बाथरूम में अपने आप को बंद कर लिया तो कुछ लोग कमरों में जाकर छिप गए। दहशत ऐसी कि कमरे में बंद लोग मदद के लिए शोर मचा रहे थे। मैरिज हॉल के मालिक रहमान ने बताया- अचानक से मैरिज हॉल में चीख-पुकार मच गई। कुछ समझ नहीं आया। डर के चलते जिसको जहां जगह मिली, वह जान बचाकर भागने लगा।
तेंदुए ने दरोगा के हाथ पर मारा झपट्टा
करीब 10 बजे पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची। वहां से लोगों को हटाया। ड्रोन मंगाया। फिर चैनल गेट खोलकर अंदर घुसी। टीम सीढिय़ों से ऊपर की तरफ जा रही थी, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया। आगे चल रहे वन दरोगा मुकद्दर अली का हाथ पकड़ लिया, जिससे उनके हाथ में गहरे जख्म हो गए। फिर तेंदुआ मैरिज हॉल के दूसरी तरफ भाग गया।
बाराती प्लेटें छोड़कर भागे, दूल्हा-दुल्हन कार में छिपे
तेंदुए की एंट्री करते ही पलभर में बारात का पूरा सीन बदल गया। पूरे मैरिज हॉल में चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी प्लेटें छोडक़र भाग गए। दूल्हा-दुल्हन भी डरकर भाग गए। बाहर गाड़ी में जाकर बैठ गए। हलवाई-कैटरिंग वाले भी भाग गए। कुछ ही देर में पूरा मैरिज हॉल खाली हो गया। नीचे भीड़ और शोर सुनकर तेंदुआ मैरिज हॉल की छत पर जाकर बैठ गया। इसके बाद लोगों ने गेस्ट हाउस के चैनल गेट को बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी।