नरेश बालियान : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बालियान को राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें हफ्ते में एक बार जेल से अपने परिवार से पांच मिनट के लिए ई-मुलाकात और टेलीफोन पर बातचीत करने की इजाजत दी है। नरेश बालियान इस समय न्यायिक हिरासत में हैं। उन पर आरोप है कि वे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गिरोह से जुड़े हुए हैं। यह गिरोह एक संगठित अपराध सिंडिकेट चलाता है। उनके खिलाफ मकोका (MCOCA) के तहत मामला दर्ज है, जो गंभीर आपराधिक मामलों में लगाया जाता है।
पूर्व AAP विधायक नरेश बालियान: जानिए पूरी पृष्ठभूमि
नरेश बालियान को मकोका केस में 4 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले बीजेपी ने एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें उनकी और गैंगस्टर कपिल सांगवान (नंदू) की बातचीत थी। बीजेपी ने उन पर वसूली के आरोप लगाए थे। नरेश बालियान आम आदमी पार्टी के नेता और उत्तम नगर से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2015 में आप के टिकट पर चुनाव जीत किया था। राजनीति में शुरुआत उन्होंने निगम चुनाव से की थी। पहले कांग्रेस में थे, लेकिन टिकट न मिलने पर निर्दलीय जीते। बाद में भाजपा और फिर 2014 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
20 से ज्यादा मामलों में आरोपी है कपिल सांगवान
कपिल सांगवान (नंदू) पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। बल्लू पहलवान मर्डर केस और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में भी नंदू का नाम सामने आया है। नंदू पिछले लगभग 5 साल से इंग्लैंड में रह रहा है; इससे पहले वह दिल्ली की जेल में बंद था। नीरज बवानिया और मंजित महल गैंग उसके विरोधी माने जाते हैं। ये गैंग इलाके में अपराध, जबरन वसूली, हत्या जैसे मामलों में शामिल हैं। पुलिस इन गैंगस्टर्स के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है