स्वतंत्र समय, ग्वालियर
ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित होटल स्मार्ट हवेली इन गेस्ट हाउस में भारत और नेपाल की कॉल गर्ल्स (Call Girls ) पुलिस की रेड में पकड़ी गईं। देह व्यापार का पूरा अड्डा नेपाल की लडक़ी चला रही थी, जबकि कॉल गर्ल्स को लाने का काम होटल का मैनेजर दीपक वर्मा करता था।
Call Girls ने खुद बताया सेक्स रैकेट के लाई गईं
मैनेजर दीपक अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, लेकिन होटल से पकड़ी गई कॉल गर्ल्स ( Call Girls ) ने हवालात में महिला पुलिस अधिकारियों को बताया कि उन्हें पता था कि वे ग्वालियर सेक्स रैकेट के लिए लाई जा रही हैं। वे अपने-अपने शहर और प्रदेशों से पहले दिल्ली लाई गईं और वहां से ग्वालियर भेजा गया। अब इन कॉल गर्ल्स को होटल मैनेजर ने किस एजेंट के माध्यम से बुलाया, यह जानकारी उसके पकड़े जाने के बाद ही मिल पाएगी। हर कॉल गर्ल को एक ग्राहक के बदले 700 रुपए दिए जाते थे। जो भी राशि 700 रुपए से अधिक होती, वह होटल वालों के हिस्से में जाती थी।
जितनी उम्र कम, उतना रेट हाई
जब एक पुलिसकर्मी कस्टमर बनकर होटल पहुंचा, तो रिसेप्शन पर बैठी नेपाली लडक़ी अनीता सुनार ने उसे एक एलबम दिखाया, जिसमें लड़कियों की तस्वीरें थीं। उसने पूछा कि किस उम्र की लडक़ी चाहिए। जब ग्राहक ने रेट पूछा तो बताया गया कि यहां 19 से 24 साल तक की लड़कियां उपलब्ध हैं। उम्र जितनी कम, रेट उतना ज्यादा। होटल वाले एक केस के लिए 1000 से 3000 रुपए तक लेते थे, लेकिन कॉल गर्ल्स को केवल 700 रुपए स्स्स्ही मिलते थे।
दो देशों के सात शहरों से लाई गईं कॉल गर्ल्स
रेड के दौरान पुलिस को होटल से सात कॉल गर्ल्स और एक रैकेट संचालिका मिली। संचालिका नेपाल की रहने वाली है, जबकि बाकी कॉल गर्ल्स चंडीगढ़, दार्जिलिंग, सिलीगुड़ी, कोलकाता, मेरठ और सहारनपुर की रहने वाली हैं। सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच है।