West Central Railway:MP में मार्च से चलेंगी 16 स्पेशल ट्रेनें, किन जिलों को मिलेगा लाभ और कैसा रहेगा पूरा रूट, जानिए पूरा शेड्यूल

West Central Railway: गाड़ी संख्या 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 02156 दानापुर- रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 एवं 13 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

West Central Railway:मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। होली पर मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से 16 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। रानी कमलापति, भोपाल, इटारसी, गुना, शिवपुरी, बीना, होशंगाबाद, विदिशा स्टेशन से गुरजने वाली ये ट्रेनें होली के दौरान 46 ट्रिप लगाएंगी। इतना ही नहीं मार्च में रीवा के लिए 3 जोड़ी ट्रेन अलग से चलेंगी।इसके अलावा गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच 2-2 ट्रिप स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी। यह स्पेशल ट्रेन 3 मार्च से 13 मार्च के बीच दो दो ट्रिप चलेगी।

West Central Railway:जानिए ट्रेनों के शेड्यूल और रूट

Train NO. 02155 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 एवं 12 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी ।

Train NO. 02156 दानापुर- रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 एवं 13 को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

West Central Railway:यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी जं., पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी ।

Train NO. 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 एवं 10 मार्च ( शनिवार एवं शुक्रवार) को कोटा स्टेशन से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

Train NO. 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस स्पेशल 5 एवं 11 मार्च (रविवार एवं शनिवार) को दानापुर स्टेशन से सुबह 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 9 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।

West Central Railway:यह गाड़ी दोनों दिशाओं में बारां, छबरा गुगोर, रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी ।

Train NO. 09525 ओखा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 7 मार्च (मंगलवार) को ओखा स्टेशन से रात 10 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन (शुक्रवार को) शाम 6 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी।

Train NO. 09526 नाहरलगुन-ओखा एक्सप्रेस स्पेशल 11 मार्च (शनिवार) को नाहरलगुन स्टेशन से सुबह 10 बजे प्रस्थान कर चौथे दिन (मंगलवार को) सुबह 3.35 बजे ओखा स्टेशन पहुंचेगी।

West Central Railway:यह गाड़ी दोनों दिशाओं में राजकोट, अहमदाबाद, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा,  प्रयागराज जंक्शन,  बनारस, वाराणसी समेत 2 दर्जन स्टेशनों पर रुकेगी ।

Train NO. 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून तक (13 ट्रिप) प्रति गुरुवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से दोपहर 15.35 बजे प्रस्थान अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

Train NO. 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक (13 ट्रिप) प्रति शनिवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5 बजे विरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचेगी।

West Central Railway:यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चाचौड़ा बीनागंज, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

Train NO. 02541 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन 3 एवं 10 मार्च (शुक्रवार) को गोरखपुर स्टेशन से रात 8.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तीसरे दिन सुबह 7.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

Train NO. 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 5 एवं 12 मार्च (रविवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से रात 12.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 12.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।

West Central Railway:यह गाड़ी रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Train NO. 02189 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 3 मार्च (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Train NO. 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 4 मार्च (शनिवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

West Central Railway:यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर हॉल्ट लेगी।

Train NO. 02179 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल 5 मार्च (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

Train NO. 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल 6 मार्च (सोमवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

West Central Railway:यह गाड़ी रास्ते में विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर, सतना पर हॉल्ट लेगी।

Train NO. 02177 रानी कमलापति-रीवा सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च एवं 12 मार्च (शुक्रवार एवं रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 3 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

 Train NO. 02541 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस 3 एवं 10 मार्च को गोरखपुर स्टेशन से रात 8:55 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन सुबह 7:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।

Train NO. 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -गोरखपुर 5 एवं 12 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन 12:30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 20 कोच रहेंगे।

#West Central Railway