गिल के बारे में ये क्या बोल गए रवि शास्त्री ?

एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल ,अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सुर्खिया बटोर रहे है। उनके इस प्रदर्शन की देश ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में सरहाना की जा रही है। ऐसे में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने गिल की जमकर तारीफ करते हुए कहा की कप्तान शुभमन गिल ने इस टेस्ट में लेजेंड सर डॉन ब्रैडमैन की तरह शानदार बैटिंग की है। बता दे की ये गिल का पहला मैच जहा उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम की कमान संभाली। गिल ने पहले मैच में 147 रन बनाए थे, लेकिन वो मैच नहीं जिता सके। जिसके बाद उन्होंने पहली इनिंग में 269 और दूसरी में 161 रन बनाए। उन्होंने कुल 430 रन जड़ कर इतिहास रच दिया। साथ ही साबित कर दिया की उन्हें भारतीय टीम की कमान सोपना एक अच्छा डिसिशन था।

रवि शास्त्री ने गिल के प्रदर्शन को 10 में से 10 अंक

रवि शास्त्री से जब एक पॉडकास्ट के दौरान गिल के बारे मे पूछा गया, तो उन्होंने कप्तान गिल की तुलना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैनसे की । रवि शास्त्री ने कहा की कप्तान गिल की बैटिंग उन्हें डॉन ब्रैडमैन की याद दिलाती है। साथ ही रवि शास्त्री ने कहा की इनिंग्स में वे गिल को 10 में से 10 अंक देंगे।

रवि शास्त्री ने बताया की गिल पहले टेस्ट मैच में गिल ,रिएक्टिव दिखाई दिए लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने कमाल कर दिया। वही उन्होंने आकाश दीप को बेस्ट बॉलर बताया।

गिल की अंडर-19 से टेस्ट कप्तानी की सफर

रवि शास्त्री ने बताया की गिल विराट कोहली को बड़े करीब से देखते थे।वो यह ओब्सर्व करते थे की कोहली कैसे प्रैक्टिस करते है, कैसे स्ट्रेटेजीज बनाते है, कैसे ट्रैंनिंग करते है ये सब बड़े ही ध्यान देखते थे। एक किस्सा सुनाते हुए शास्त्री ने कहा की उन्हें याद है कि कैसे उन्होंने गिल को अंडर-19 में बैटिंग करते हुए देखा था। उन्होंने बताया की एक ही नजर में वो गिल की बटेंग स्किल्स से प्रभावित हो गए थे।