हिंदी सिनेमा जगत में सुनील शेट्टी उन एक्टर्स में से एक है, जिन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। लेकिन वैसे हमेशा वे शांत स्वभाव में रहते है। लेकिन अगर कोई कुछ गलत करता है तो सुनील शेट्टी का पारा हाई हो जाता है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में एक्टर ने एक इंटरव्यु में बताचीत के दौरान एक किस्सा बताया कि एक बार उन्होने एक खूंखार गैंगस्टर को फोन पर धमका दिया था।
दरअसल, सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि गैंगस्टर हेमंत पुजारी ने उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। तब एक्टर का पारा इतना हाई हो गया कि उन्होने गैंगस्टर हेमंत को फोन पर ही गालियां सुना डाली थी।
सुनील शेट्टी ने हेमंत पुजारी को सुनादी गालियां!
सुनील शेट्टी ने खुलासा करते हुए कहा कि “उस समय मुंबई मे शेट्टी लोग थोड़े आक्रामक थे। क्योंकि वो एक दबा हुआ समुदाय थे। इसलिए उनके और अंडरवर्ल्ड के बीच में हमेशा टेंशन रहती थी।” एक्टर ने कहा “मैं भी एक शेट्टी था तो गैंगस्टर को लगता था कि मुझे धमकाते या नुकसान पहुंचाते तो शेट्टी समुदाय उन्हें पैसे देगा और झूक जाएगा। तब गैंगस्टर हेमंत पुजारी लगातार मुझे कॉल करता था, उसे लगता था कि ऐसा करने से वो मुझे डराने में कामयाब हो जाएगा।”
हेमंत पुजारी एक बार मुझे कहा कि “वो मेरे पिता को गोली मार देगा, जब सुबह वो सेर पर जाएगे तो मार देगा। तो मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ, और एक्टर ने बताया कि मैंने उसे ही उल्टा धमका दिया। एक्टर ने बताया कि मैं उसके बारे में उससे ज्यादा जानता हूं, जितना वो मेरे बारे में जानता है। मेरे पास उससे ज्यादा पैसे और कनेक्शन है। इसलिए मेरे साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।”
बता दें कि इस कॉल को सुनील शेट्टी ने रिकॉर्ड की थी और पुलिस को संपर्क भी किया था। तब पुलिस ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें गैंगस्टर पर आपा नहीं खोना चाहिए। गाली गलौज नहीं करनी चाहिए। वो ट्रिगर खींचने में दो बार भी नहीं सोचेंगे।