कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों को सम्मानित किया जाता है और पुरस्कार से नवाजा जाता है। पूरी दुनिया में कान फेस्टिवल की धूम रहती है। इस फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने वाला है। दुनियाभर की कई मशहूर फिल्में इस फेस्टिवल में अपनी फिल्में प्रदर्शित करती हैं। अब कान फिल्म महोत्सव ने स्कूली छात्र फिल्में शॉर्ट फिल्में और फीचर फिल्मों की भी एंट्री शुरू कर दी है। इससे अब छोटे स्तर पर बनने वाली शॉर्ट फिल्मों का भी रूतबा बढ़ जाएगा इसके साथ ही शार्ट फिल्में बनाने में भी फिल्म मेंकरों का चलन बढ़ने की संभावना है।
Cannes Film Festival की एंट्री शुरू
कान ने महोत्सव के लिए फिल्मों की एंट्री शुरू कर दी है। 13 से 24 मई, 2025 तक फ्रांस के कान में होने वाले 78वें फेस्टिवल डे कान में फिल्म प्रस्तुतियों के लिए आमंत्रण शुरू हो गया है। फिल्म निर्माताओं को विभिन्न श्रेणियों में विचार के लिए अपने काम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस तरह की है एंट्री की शर्ते
ला सिनेफ चयन : यह चयन फिल्म स्कूलों की शॉर्ट और मिडियम लंबाई की फिल्मों की है, जिसकी अंतिम तिथि 25 फरवरी, 2025 है। इस कैटेगरी का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों से उभरती प्रतिभाओं को उजागर करना है।
प्रतियोगिता में शॉर्ट फिल्में : शॉर्ट फिल्मों के लिए खुला है। इसे प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2025 है। चयनित फिल्में लघु फिल्म पाल्मे डी’ओर के लिए कॉम्पिटिटिव करेंगी।
आधिकारिक चयन के लिए फीचर फिल्में : फीचर-लेंथ फिल्में 14 मार्च, 2025 तक प्रस्तुत की जानी चाहिए। इन फिल्मों को विभिन्न वर्गों के लिए विचार किया जा सकता है, जिनमें प्रतियोगिता में, प्रतियोगिता से बाहर और अन सर्टेन रिगार्ड शामिल हैं।