Shefali Jariwala Epilepsy: ‘कांटा लगा’ फेम एक्ट्रेस और डांसर शैफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शैफाली पिछले 15 सालों से मिर्गी (Epilepsy) की बीमारी से जूझ रही थीं। हालांकि उनकी मौत की सही वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन परिवार ने बताया कि वह इलाज के दौर से गुजर रही थीं।
बचपन से था बीमारी का सामना
शैफाली ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उन्हें 15 साल की उम्र में पहला मिर्गी का दौरा पड़ा था। उस वक्त वो पढ़ाई के भारी दबाव में थीं। उन्होंने कहा था, ‘तनाव और चिंता से दौरे आ सकते हैं। डिप्रेशन और मिर्गी आपस में जुड़े हुए हैं।’
मिर्गी क्या है?
मिर्गी (Epilepsy) एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें बार-बार दौरे (seizures) आते हैं। दुनियाभर में करीब 5 करोड़ लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। सही इलाज और जीवनशैली में बदलाव से मरीज सामान्य जीवन जी सकते हैं।
मिर्गी के मुख्य कारण
अनुवांशिक कारण
दिमागी चोट या स्ट्रोक
इंफेक्शन (जैसे मैनिंजाइटिस, एन्सेफेलाइटिस)
गर्भावस्था के समय ब्रेन डैमेज
ब्रेन ट्यूमर या न्यूरोलॉजिकल गड़बड़ियां
मिर्गी के लक्षण
अचानक अचेत हो जाना या होश खो बैठना
हाथ-पैरों में झटके आना
एकटक देखना या ब्लैंक हो जाना
कंफ्यूजन या बेहोशी
इलाज के ऑप्शन
एंटीसीजर दवाइयां — 70% मामलों में असरदार
तनाव कम करना, पूरी नींद लेना
किटोजेनिक डाइट कुछ मामलों में असरदार
गंभीर मामलों में सर्जरी या न्यूरोस्टिमुलेशन थेरेपी