Glutathione Treatment Price: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आई एक चौंकाने वाली खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फेमस मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया। लेकिन मौत के बाद जो खुलासा हुआ, उसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया।
शेफाली के घर से बड़ी मात्रा में एंटी-एजिंग और स्किन लाइटनिंग दवाएं बरामद हुईं, जिनमें ग्लूटाथियोन और विटामिन C के इंजेक्शन भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वो बिना किसी डॉक्टर की निगरानी के पिछले 8 सालों से ये इंजेक्शन ले रही थीं। अब लोगों के मन में यही सवाल है आखिर ये ग्लूटाथियोन है क्या? क्या सच में इससे त्वचा गोरी होती है? और क्या यह सुरक्षित है?
ग्लूटाथियोन असल में शरीर में मौजूद एक नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट है, जो सेल्स को डैमेज होने से बचाता है और इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है। लेकिन बढ़ती उम्र, खराब लाइफस्टाइल और तनाव की वजह से इसका लेवल शरीर में कम हो जाता है। भारत में इसे आजकल त्वचा को गोरा करने और उम्र के असर को छुपाने के लिए धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है।
कीमत की बात करें तो दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों में एक ग्लूटाथियोन इंजेक्शन की कीमत 4,000 से लेकर 12,000 रुपये तक हो सकती है। वहीं, 10 इंजेक्शन के एक पैकेज की कीमत 60,000 रुपये तक जा सकती है। टैबलेट्स का 30 दिन का कोर्स भी 5,000 रुपये तक का होता है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो खूबसूरती के चक्कर में ऐसी दवाएं लेना जानलेवा हो सकता है। शेफाली जरीवाला का मामला हमें आगाह करता है कि हेल्दी स्किन और यंग दिखने के लिए शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए। कोई भी दवा, खासकर ग्लूटाथियोन जैसी, सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही लेनी चाहिए।