What is Mayday Call: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में गुरुवार को एक भयावह विमान दुर्घटना घटी। एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171, टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद क्रैश हो गई। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे। यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल बताए जा रहे हैं।
टेकऑफ के दो मिनट में हुआ धमाका, विमान एयर कस्टम कार्यालय के पास गिरा
दोपहर करीब 1:38 बजे उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही विमान में तेज धमाके की आवाज आई और वह एयरपोर्ट की सीमा के पास बने एयर कस्टम कार्गो कार्यालय के नजदीक गिर पड़ा। टेकऑफ के तुरंत बाद पायलट ने ATC को “Mayday Call” दी, लेकिन इसके बाद विमान से संपर्क टूट गया।
Mayday Call का क्या अर्थ होता है और कब दी जाती है?
जब कोई विमान, समुद्री जहाज या अन्य वाहन किसी बेहद गंभीर खतरे में होता है—जैसे इंजन फेल होना, आग लगना या टकराने का अंदेशा—तब चालक ‘Mayday’ शब्द का उपयोग करता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय संकेत है, जिसका मतलब होता है “जान को खतरा है, तुरंत मदद चाहिए।” रेडियो पर तीन बार “Mayday, Mayday, Mayday” बोलना संकट का संकेत होता है।
‘Mayday’ शब्द की शुरुआत कहां से हुई?
इस शब्द की उत्पत्ति 1923 में लंदन के क्रॉयडन एयरपोर्ट से हुई। वहां एक रेडियो अफसर फ्रेडरिक मॉकफोर्ड ने पहली बार इसका प्रयोग किया। उन्होंने इसे फ्रेंच शब्द “m’aider” से लिया, जिसका मतलब होता है “मुझे मदद दो।” 1948 में इसे अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन संकेत के रूप में मान्यता दे दी गई।
Mayday Call का इस्तेमाल सिर्फ पायलट नहीं करते
यह संकेत केवल विमानों तक सीमित नहीं है। समुद्री जहाजों, फायर सर्विस, पुलिस और कई देशों में सड़क परिवहन एजेंसियों द्वारा भी Mayday कॉल का प्रयोग किया जाता है। यदि किसी जहाज या विमान का रेडियो खराब हो जाए, तो पास का कोई दूसरा जहाज/विमान उनकी ओर से “Mayday Relay” कॉल भेज सकता है।
झूठी Mayday कॉल पर सख्त सजा का प्रावधान
अमेरिका सहित कई देशों में यदि कोई व्यक्ति बिना कारण के फर्जी Mayday कॉल देता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होती है। वहां इसके लिए 6 साल तक की जेल और 2.5 लाख डॉलर (लगभग 2 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया जा सकता है।