11 जुलाई 2025 से पवित्र सावन मास की शुरुआत हो चुकी है। यह महीना विशेष रूप से भगवान शिव की आराधना के लिए जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास में भोलेनाथ की पूजा करने से जीवन के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं और वैवाहिक जीवन में माता पार्वती का आशीर्वाद बना रहता है। इस पूरे महीने में शिवभक्त उपवास रखते हैं, रुद्राभिषेक करते हैं और शिवलिंग पर विशेष वस्तुएं चढ़ाकर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करते हैं।
शास्त्रों में कहा गया है कि सावन मास शिव भक्ति का सर्वोत्तम समय है, जहां केवल जल अर्पण से भी शिव प्रसन्न हो जाते हैं। लेकिन यदि भक्त शिवलिंग पर शिवजी की प्रिय वस्तुएं अर्पित करें, तो उन्हें विशेष फल प्राप्त होते हैं।
आइए जानते हैं कि कौन-सी वस्तु अर्पित करने से कौन-सा पुण्य फल प्राप्त होता है…
इलायची
अगर शिवलिंग पर इलायची चढ़ाई जाए तो यह घर में समृद्धि और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाली मानी जाती है। यह सौभाग्य और लक्ष्मी की प्राप्ति का प्रतीक मानी जाती है।
चावल
शिवलिंग पर सफेद अक्षत (चावल) चढ़ाने से भगवान शिव अतिप्रसन्न होते हैं और भक्त को धन, संपत्ति और शांति का आशीर्वाद मिलता है। यह सरल और प्रभावी उपाय माना गया है।
गेहूं
शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने का संबंध संतान सुख से जुड़ा है। इससे वंश वृद्धि होती है और संतान गुणवान तथा आज्ञाकारी होती है।
शहद
शहद शिवलिंग पर अर्पित करने से जीवन में मिठास और आपसी रिश्तों में सामंजस्य बढ़ता है। यह मानसिक शांति और सकारात्मकता भी लाता है।
काले तिल
काले तिल का प्रयोग पितृ दोष निवारण में अत्यंत लाभकारी माना गया है। शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कुल की बाधाएं समाप्त होती हैं।
केसर
भगवान शिव को केसर अत्यंत प्रिय है। शिवलिंग पर केसर अर्पित करने से जीवन में सौभाग्य, सुख और वैभव का वास होता है।
गुड़
गुड़ शिव को प्रसन्न करने का मीठा माध्यम है। इसे अर्पित करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और परिवार में स्नेह और शांति बनी रहती है।
दूर्वा घास
दूर्वा आमतौर पर गणेश पूजन से जुड़ी होती है, लेकिन शिवलिंग पर इसे चढ़ाने से भगवान शिव के साथ-साथ गणपति का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
लौंग
लौंग का प्रयोग शिव पूजन में विशेष महत्व रखता है। इसे चढ़ाने से जीवन में समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
बेलपत्र
शिवलिंग पर त्रिपत्री बेलपत्र चढ़ाना अत्यंत पुण्यकारी माना गया है। इससे भगवान शिव तुरंत प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
दूध
शिवलिंग पर गाय का दूध चढ़ाना आरोग्यता का प्रतीक है। इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और जीवन में ताजगी बनी रहती है।
घी
शिवलिंग पर देसी घी चढ़ाने से तेज, ओज और आत्मबल की प्राप्ति होती है। यह आंतरिक ऊर्जा और उल्लास को बढ़ाने वाला उपाय है।
इत्र (सुगंधित द्रव्य)
इत्र या सुगंधित जल अर्पित करने से व्यक्ति को धर्म, धन और भौतिक सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है। यह शुद्धता और सकारात्मक वातावरण बनाता है।