Rahul Gandhi: ‘मोदी जी, सच क्या है?’ ट्रंप के 5 जेट मार गिराए जाने के दावे पर राहुल गांधी

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस दावे पर सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान “पांच जेट विमान मार गिराए गए”।

राहुल गांधी ने इस मामले में सच्चाई सामने लाने की मांग करते हुए कहा कि देश को सच जानने का हक है।राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मोदी जी, पांच जेट विमानों का सच क्या है? देश को सच जानने का हक है!” इसके साथ उन्होंने ट्रंप का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें ट्रंप यह दावा करते सुनाई दे रहे हैं।

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सीनेटरों के लिए आयोजित एक डिनर के दौरान कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा था, विमान हवा में मार गिराए जा रहे थे… चार या पांच। लेकिन मुझे लगता है कि पांच जेट मार गिराए गए। यह स्थिति और बदतर होती जा रही थी, है ना?”

Rahul Gandhi: संसद में जवाब दें पीएम

कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ट्रंप का यह बयान “24वीं बार मिसाइल की तरह दागा गया” है, और यह संसद के मॉनसून सत्र शुरू होने से ठीक दो दिन पहले आया है, जो 21 जुलाई से शुरू हो रहा है।

रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री, जिनकी ट्रंप के साथ सितंबर 2019 में ‘हाउडी मोदी’ और फरवरी 2020 में ‘नमस्ते ट्रंप’ से शुरू हुई दोस्ती और ‘हगलोमेसी’ रही है, को अब संसद में ट्रंप के दावों पर स्पष्ट और निर्णायक बयान देना होगा।”

कांग्रेस ने मांग की है कि पीएम मोदी 21 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में ट्रंप के भारत-पाकिस्तान “सीजफायर” दावों का जवाब दें।

https://x.com/RahulGandhi/status/1946528443476144131

ट्रंप ने 10 मई को दावा किया था कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई थी। इसके बाद उन्होंने कई मौकों पर दावा दोहराया कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद की। हालांकि, भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि युद्धविराम का समझौता दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे बातचीत के बाद हुआ, जो पाकिस्तान के अनुरोध पर था।

पाकिस्तान ने दावा किया है कि चार दिन के सैन्य संघर्ष के दौरान उसने भारत के तीन राफेल विमान मार गिराए। हालांकि, इस दावे के समर्थन में उसने कोई सबूत पेश नहीं किया।

सच सामने लाने की मांग

ट्रंप के इस बयान ने भारत में राजनीतिक हलचल मचा दी है। राहुल गांधी और कांग्रेस की मांग है कि पीएम मोदी इस मामले पर संसद में स्थिति स्पष्ट करें और देश को बताएं कि ट्रंप के दावों में कितनी सच्चाई है। मॉनसून सत्र में इस मुद्दे पर चर्चा और गर्मागर्मी की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि विपक्ष सरकार से जवाब मांग रहा है।