WhatsApp ला रहा है सिक्योरिटी पिन फीचर, अब मेसेज भेजने से पहले करना होगा ये जरूरी काम, पढ़ें क्या है लेटेस्ट अपडेट

वॉट्सऐप यूज करने वालों के लिए एक अहम अपडेट आने वाला है, जो उनकी प्राइवेसी को और अधिक मजबूत बनाएगा। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को अनजान या अनचाहे संदेशों से राहत मिलेगी। यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा, जिन्हें बार-बार स्पैम मेसेजेस आते हैं।

यूजरनेम के साथ मिलेगा पिन लॉक

बीते साल यह जानकारी सामने आई थी कि वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक यूनिक यूजरनेम फीचर पर काम कर रहा है, जिससे बिना फोन नंबर के भी बात संभव होगी। अब इस सिस्टम में एक नया लेयर जोड़ा जा रहा है—पिनकोड सुरक्षा। यूजरनेम सेट करने के बाद कोई भी व्यक्ति आपको तब तक मेसेज नहीं भेज पाएगा जब तक वह सही पिन न डाले।

WABetaInfo ने दी जानकारी

WABetaInfo ने बताया है कि यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग स्टेज में है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर Google Play Store पर उपलब्ध बीटा वर्जन 2.25.17.48 में देखा गया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि यूजरनेम को पिन कोड के जरिए सुरक्षित किया जा सकेगा, जिससे अनचाहे संदेशों को ब्लॉक किया जा सकेगा।

सुरक्षा गार्ड जैसा काम करेगा फीचर

यह नया टूल एक डिजिटल गार्ड की तरह काम करेगा। इसका मकसद है कि अगर किसी को यूजरनेम मालूम है, तो वह सीधे संदेश न भेज सके। उसे पहले एक सही पिनकोड डालना होगा। इससे स्पैम और अनावश्यक बातचीत पर लगाम लगाई जा सकेगी। यह सिस्टम खासकर प्राइवेसी पसंद करने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा।

बैनर से मिलेगा पिन सेट करने का संकेत

अगर किसी यूजर ने केवल यूजरनेम सेट किया है, लेकिन पिन नहीं लगाया है, तो ऐप में एक नोटिफिकेशन बैनर दिखेगा। यह बैनर उन्हें पिन को एक्टिवेट करने के लिए प्रेरित करेगा, ताकि सुरक्षा फीचर पूरी तरह लागू हो सके।

पूरा कंट्रोल रहेगा यूजर के हाथ में

इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर तय कर सकेगा कि कौन उसे मेसेज कर सकता है। वे चाहें तो सिर्फ भरोसेमंद लोगों को ही पिन शेयर कर सकते हैं। यह नई प्रणाली अब भी डिवेलपमेंट में है, लेकिन जल्द ही रोलआउट किए जाने की संभावना है।