Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

Whatsapp जल्द लाने वाला है धमाकेदार फीचर, यूज़र्स एक्सपीरियंस होगा काफी जबरदस्त

March 27, 2023 by Pinal Patidar

Whatsapp एक ऐसा ऐप बन गया है जिसे हर कोई इस्तमाल करता है। ऐसे बहुत कम व्यक्ति होंगे जो Whatsapp का यूज़ नहीं करते होंगे। यह आम जनता की रोजमर्रा के कामो में उपयोग आने वाला ऐप बन गया है। पॉपुलर मैसेजिंग एप Whatsapp आज हर एक मोबाइल फोन में यूज किया जाता है, लोग चैटिंग के साथ ही अपने पर्सनल डाटा को भी Whatsapp पर शेयर करना पसंद करते हैं। ऐसे में Whatsapp में समय-समय पर कई तरह के फीचर्स भी दिए जाते हैं, जिनका उपयोग करते हुए यूजर्स की कनेक्टिविटी एक दूसरे के साथ में हो ज्यादा बढ़ जाती है।

Whatsapp का चलन काफी होता है आज के समय में हर एक व्यक्ति के लिए Whatsapp काफी पसंदीदा मैसेजिंग एप बन गया। कंपनी की तरफ से अभी तक व्हाट्सएप के एक से बढ़कर एक शानदार फीचर मुहैया करवाए गए हैं। जिसका एक्सपीरियंस यूजर को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। से में जल्द ही व्हाट्सएप एक और नया अपडेट निकालने की तैयारी कर रहा है। तो फिर जानते है क्या है व्हाट्सएप के ये नए अपडेट…

Also Read – Urfi Javed ने टॉपलेस लुक से मचाया इंटरनेट पर धमाल, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

ऑडियो चैट्स

दरअसल, व्हाट्सएप अब अपने यूजर्स के लिए ‘ऑडियो चैट्स’ का एक नया फीचर पर काम रही है। इस अपडेट में यूजर्स ग्रुप में ऑडियो चैट कर सकते हैं। फीचर अभी किस तरह से काम करेगा, इसकी जानकारी अभी कंपनी ने नही दी है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि यह अपडेट ट्विटर की ‘स्पेस’ जैसा हो सकता है। इससे ऑनलाइन मीटिंग करने में यूजर्स को आसानी होगी।

पिनिंग मैसेज

इसके साथ ही मैसेज को पिन करने का भी फीचर एड किया जा रहा है। ‘पिनिंग मैसेज’ फीचर पर्सनल चैट के अलावा ग्रुप चैट पर भी काम करेगा। इससे यूजर्स को इंपॉर्टेंट मैसेज को सेव करने में आसानी होगी। अपने मैसेज को पिन कर के यूजर्स को मैसेज को प्रायोरिटाइज मतलब प्राथमिकता देने में आसानी होगी। चैट का पिन किया हुआ मैसेज एक उसी पर एक बबल जैसा आइकॉन में नजर आएगा। जिससे आपका काम आसान हो जाएगा।

Tags tech news, whatsapp, WhatsApp account, whatsapp android, whatsapp android beta, whatsapp beta, whatsapp feature, whatsapp features, WhatsApp Hindi News, WhatsApp latest news, Whatsapp latest update
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact