चुटकी में ट्रांसलेट हो जायेगा whatsapp मैसेज|

भेजने से पहले जाने इस्तेमाल का तरीका

WhatsApp एक ऐसा फ्री मैसेजिंग एप्प है। जिसकी वजह से कई लोग आपस में जुड़ जाते है, वह अपने परिवार जनो से बात कर पाते है। इस एप के बहुत सारे यूजर है। WhatsApp आये दिन नए-नए फीचर्स लेके आता है जो उसके यूजर को काफी पसंद भी आते है उनमे से ही एक कमाल का फीचर है बिल्ट इन ट्रांसलेशन फीचर जो यूजर को अलग-अलग भाषा में मैसेज समझने में मदद करता है। आइए जानते है की इस कमाल के फीचर को हम कैसे यूज़ कर सकते है।

सबसे पहले अपने WhatsApp में एक फ्रेश मैसेज टाइप कीजिये, इसके बाद मैसेज पर कुछ देर के लिए प्रेस करके रखिये मेन्यू एपीयर हो जायेगा, उसके बाद मेन्यू पर More का ऑप्शन शो होगा, उसे सिलेक्ट कर लीजिये। उसके बाद एक पॉप उप विंडो खुल जायेगा जो आपको मैसेज का ट्रांसलेशन दिखायेगा अगर आपका मैसेज ट्रांसलेट नहीं होता है तो आप उस भाषा को सिलेक्ट कर लीजिये जिस भाषा में आप मैसेज को पड़ना चाहते है।