ससुरालियों का नवविवाहिता पर सितमः कार और पांच लाख रुपए नहीं मिले तो पति ने पिलाया टॉयलेट क्लीनर

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर में एक बार फिर दहेज के लिए एक नवविवाहिता प्रताडि़त हुई है। एक साल पहले ही शादी हुई महिला को दहेज के लिए ही प्रताडि़त किया गया बल्कि उसे करवा चौथ वाले दिन पति ने टॉयलेट क्लीनर पिलाकर हत्या करने की भी कोशिश की गई है। इसके बाद वह गंभीर रूप से बीमार हो गई और उसके पेट की आंत खराब हो गई है। पाइप के सहारे तरल पदार्थ लेने पर विवश है। घटना हजीरा और झांसी की है। पीडि़त ने मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

नवविवाहिता पर सितम का यह है पूरा मामला

बता दें कि ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शिवानी वर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचकर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़त नवविवाहिता शिवानी ने महिला पुलिस अधिकारियों को शिकायत कर बताया है कि उसकी शादी 1 साल पहले 14 फरवरी 2023 को झांसी उत्तर प्रदेश में रहने वाले कपिल वर्मा से पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ ओरछा रिसोर्ट में हुई थी। शादी के समय उसकी मां ने अपनी हैसियत के अनुसार सोने चांदी के जब रात नगदी और गृहस्थी का पूरा सामान दहेज दिया था। शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन उसके बाद पति कपिल और अन्य ससुराल वाले उसे आए दिन दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। पति और ससुराल वाले उसे दहेज में 5 लाख रुपए और एक कार मायके से लाने की डिमांड करने लगे। जब पीडि़त ने उनसे दहेज में कार 5 लाख रुपए नहीं लाने को मना किया तो पति और ससुराल वालों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की इतना ही नहीं उसके पति कपिल ने उसे जान से करने के लिए जबरदस्ती टॉयलेट साफ करने वाला हार्पिक पिला दिया जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी तो पति घबराकर उसे सरकारी अस्पताल ले गया था और वही छोडक़र भाग गया था उस दौरान डॉक्टर ने उसकी किस तरह है जान बचा ली थी, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

पीड़िता का कहना

पीडि़ता ने बताया है कि टॉयलेट क्लीनर में केमिकल्स होने के कारण उसके लीवर में इंफेक्शन हो गया था और उसकी नाक में तब से ही पाइप डला हुआ है। उसका लीवर सिकुड़ गया है और वह तब से ही कुछ न कुछ खा पाती है न ही पी पाती रही है।

पुलिस का कहना

महिला थाने की डीएसपी किरण अहिरवार का कहना है कि जन सुनवाई में एक महिला ने आकर शिकायत कर बताया था कि एक साल पहले उसकी शादी झांसी में हुई थी और उसका पति दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। दहेज नहीं देने पर उसके पति ने उसे हार्पिक पिलाकर मारने करने की कोशिश की थी, महिला को महिला थाने भेजा गया है उसकी शिकायत दर्ज कराई जा रही है जो भी उचित कार्रवाई और धाराएं होगी वह लगाई जाएगी।

पीड़िता बोली- पति एम्स दिल्ली में छोड़कर भाग आया था

जब इसका पता उसकी मां को चला तो मां उसे ग्वालियर ले आई थी लेकिन पति कुछ दिन बाद ग्वालियर आया था और उससे माफी मांग कर उसे वापस झांसी ले गया था। लेकिन वहां जाकर उसका इलाज पूरा नहीं करवाया और बोला कि दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में लेकर जाएगा और इलाज करवाइगा लेकिन वह उसे दिल्ली ले गया और वहीं छोडक़र भाग आया था। किसी तरह वह दिल्ली से लौटकर ग्वालियर अपने मां के घर आ गई थी और तब से ही मां के साथ रह रही है। वहा कई बार महिला थाने भी गई लेकिन वहा भी उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई इसलिए वह एसपी ऑफिस आई और शिकायत की है।