Police Delivered Pizza Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की इंसानियत भरी एक मिसाल देखने को मिली है। यह वीडियो अमेरिका के टेम्पे शहर का है, जो 4 जुलाई 2025 को रिकॉर्ड किया गया। दरअसल, एक पिज्जा डिलीवरी बॉय को तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया। नियमों के उल्लंघन के चलते उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती…
पुलिस ने उठाई जिम्मेदारी
जिस ऑर्डर को वो डिलीवरी बॉय लेकर जा रहा था, उसे समय पर पहुंचाने के लिए टेम्पे पुलिस के दो अफसरों ने खुद पिज्जा ग्राहक के घर तक पहुंचाया। वायरल वीडियो में दिखता है कि दोनों पुलिसवाले पिज्जा लेकर दरवाजे पर बेल बजाते हैं और महिला जैसे ही दरवाजा खोलती है, एक अफसर मुस्कुरा कर कहता है, ‘आपका पिज्जा डिलीवरी बॉय गिरफ्तार हो गया है, इसलिए आज हम आपका पिज्जा लेकर आए हैं…और उम्मीद है कि ये अब भी गरम है।’ यह सुनकर महिला हैरान रह जाती है और बार-बार ‘थैंक यू’ कहती है।
When a delivery driver was arrested during a traffic stop, our officers made sure the pizza still got to the customer. The order was Hot-N-Ready, and the suspect was Caught-N-Steady. 🍕🚨 We’re committed to serving our community 24/7—whether it’s safety or pizza delivery! pic.twitter.com/mjwy9KXPIk
— Tempe Police Department (@TempePolice) July 12, 2025
सोशल मीडिया पर लोग हुए भावुक
यह वीडियो @TempePolice अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा और सराहा है। कमेंट्स में लोग कह रहे हैं, ‘ऐसी इंसानियत बहुत कम देखने को मिलती है’। दूसरे यूजर ने कहा, ‘पुलिस को पिज्जा लेकर दरवाजे पर देखकर कौन नहीं चौंकेगा!’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘आजकल के दौर में ऐसा दिल जीतने वाला काम वाकई काबिल-ए-तारीफ है।’