बायपास स्थित फिनिक्स मॉल में अचानक फायर अलार्म गूंजा और पूरे मॉल में सुरक्षाकर्मी दौड़ने लगे पूरे मॉल का यह दृश्य देख कर एक बार तो मॉल में मौजूद लोग घबरा गए लेकिन यहां का फायर सेफ्टी प्रबंधन देख कर सभी ने राहत की सांस ली। दरअसल यह एक मार्कड्रिल थी जिसे देखने के लिए पूरे मॉल के लोग भी एकत्रित हो गए। बता दें कि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर फिनिक्स मॉल में एक जबरदस्त अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आग की आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम की अगुवाई अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया ने की, और इस मौके पर फायर ऑफिसर विनोद मिश्रा समेत कई प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।
आग लगने पर बचाव के तरीके बताए
इस विशेष ड्रिल में अग्निशमन दल, मॉल प्रशासन, सुरक्षा कर्मी और अन्य संबंधित विभागों के विशेषज्ञों ने मिलकर वास्तविक परिदृश्य के तहत आग लगने की स्थिति में बचाव कार्यों का अभ्यास किया। मॉल के हर कोने में फायर अलार्म की आवाज गूंजती रही, और अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल, आपातकालीन निकासी प्रक्रिया तथा घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने का सिलसिला बेहद प्रभावशाली था।
सतर्कता और तत्परता बढ़ाने के प्रयास
प्रशासन ने इस अभ्यास को एक बेहतरीन सफलता बताते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों की सतर्कता और तत्परता को बढ़ाते हैं, बल्कि आगजनी जैसी आपदाओं से निपटने में भी अत्यधिक सहायक सिद्ध होते हैं।