Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फनी वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला का जुगाड़ देखकर लोग हैरान-परेशान हो गए हैं। ये वीडियो न सिर्फ फनी है, बल्कि ये दिखाता है कि कुछ लोगों का दिमाग मुसीबत में भी रॉकेट की स्पीड से चलता है।
सिगरेट छुपाने के लिए उठाई अगरबत्ती!
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कमरे में पीठ करके खड़ी है और चुपचाप सिगरेट पी रही है। तभी अचानक उसका पति दरवाजा खोलकर अंदर आता है। महिला बिना घबराए तुरंत मुंह से सिगरेट निकालती है और बाजू में रखी अगरबत्ती उठाकर भगवान की फोटो को घुमा देती है। पति को लगता है कि भाभी तो पूजा कर रही थीं – और वह बिना कुछ बोले वापस चला जाता है।
Woman 😂😂 pic.twitter.com/63SejlZpGW
— s…💗 (@cutieepookie_) July 27, 2025
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
यह वीडियो @cutieepookie_ नाम के एक्स (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है , ‘WOMAN.’ वीडियो के ऊपर लिखा है, ‘भाभी ने क्या दिमाग लगाया!’ अब तक इसे 1.48 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, ‘इतना तेज दिमाग तो हमारे मोबाइल की बैटरी भी नहीं दौड़ती।’
दूसरे ने कहा, ‘भाभी तो पूजा में भी जुगाड़ ढूंढ लेती हैं।’
किसी ने मजाक में लिखा, ‘अब तो भगवान भी कन्फ्यूज हो गए होंगे कि ये भक्ति है या चालाकी!’