Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

वोट मांगने पहुंचे JDU MP तो जनता ने ही मांग लिया पांच वर्षों का हिसाब

April 23, 2024 by जितेंद्र श्रीवास्तव

स्वतंत्र समय, जहानाबाद

एनडीए प्रत्याशी  ( JDU MP ) चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी से प्रचार के दौरान जनता ने हिसाब मांग लिया। दर असल लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होते ही दूसरे चरण की वोटिंग के पहले की चुनावी हलचल तेज हो गई है। इसी के चलते नेता जनता के घर-घर जाकर वोट मांगने पहुँच रहे हैं, ऐसे में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वोट मांगने पहुंचे नेता से जनता उनके पिछले पांच वर्षों का हिसाब मांगते दिख रही है। मामला जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र का है।

JDU MP से जनता मांगने लगी हिसाब

दरअसल यह वीडियो निवर्तमान सांसद ( JDU MP ) चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जो एनडीए प्रत्याशी हैं। वह हाजिसराय गांव में वोट मांगने के लिए गए थे। वहां पर जैसे ही गांव के लोगों को पता चला कि सांसद वोट मांगने के लिए आये हैं, तो बड़ी संख्या में लोग जुट गए। लोग उनसे हिसाब करने लगी। लोगों ने कहा कि बिहार में अगर बाहरी लोग नौकरी करेंगे तो हम लोग गोल गप्पा बेचेंगे? इसके बाद नीतीश सरकार से नाराज युवा शिक्षक भर्ती को लेकर सवाल करने लगे। वीडियो में युवा कहते हुए नजर आ रहे है कि जब नौकरी यूपी, एमपी और झारखंड के युवाओं को दे दिए तो वोट भी उनसे ही जाकर मांगिए। 45 हजार बाहर के लोगों को नौकरी मिली है। उनको अगर नहीं देते को यहां के युवाओं को रोजगार मिलता। युवाओं ने कहा कि बिहार में नौकरी अगर उनको मिलेगा तो हम लोग गोल गप्पा बेचेंगे।
पहले भी

हो चुका है वीडियो वायरल

जनता उनसे पूछ रही थी कि 5 वर्षों तक आप नजर नहीं आए अब चुनाव के वक्त नजर आ रहे है। इसलिए इस बार आपको वोट नहीं देंगे। सांसद बनने के बाद क्षेत्र में आपने कोई काम नहीं किया। इस दौरान कुछ लोग पेपर आउट होने की शिकायत भी कर रहे थे। सांसद चुपचाप उनकी बातें सुन रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर यह उनका पहला वीडियो नहीं है जो वायरल हो रहा है। इससे पहले भी सांसद को विरोध का सामना करना पड़ा है। हालांकि यह वीडियो कब की है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। इस क्षेत्र में सातवे चरण में 1 जून को चुनाव होना है ।

Tags Chandeshwar Prasad, Chandeshwar Prasad Chandravanshi, Public demanded account from JDU MP
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact