राम आए तो मप्र में मनी श्रीराम दीवाली, घरों में दीपों की रोशनी

स्वतंत्र समय, भोपाल

अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मध्यप्रदेश में जश्न और उत्साह का माहौल है। पूरे प्रदेश के मंदिरों से लेकर लोंगों के घरों तक रोशनी से घर और मंदिर नहाए हैं, वहीं उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर, ओरक्षा के रामराजा दरबार से लेकर प्रदेश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है। प्रदेश में सोमवार को दिनभर धार्मिक आयोजन हुए। महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान फुलझड़ी जलाकर दिवाली जैसी पूजा की गई। ओरछा में राम राजा सरकार मंदिर में 5100 मिट्टी के दीपक जलाए गए। इतना ही नहीं सीएम हाउस, भाजपा कार्यालय, कांग्रेस कार्यालय से लेकर राजधानी के हर कोने में छोटे बड़ें मंदिरों में दिनभर रामोत्सव के आयोजन हुए। वहीं मप्र सरकार के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से लेकर ओरक्षा के रामराजा दरबार में भगवान श्रीराम का पूजन अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा, वहीं प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत पूरे भाजपा सुबह से देर शाम तक श्रीराम दीवाली में डूबी रही।

सीएम मोहन बोले- भगवान राम का उनके घर में प्रवेश हुआ

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज भगवान राम का अयोध्या में उनके घर में प्रवेश हुआ और उनकी प्राण-प्रतिष्ठा हुई, मुझे इस बात की प्रसन्नता है। ऐसी मान्यता है कि दिन में भगवान राम यहां ओरछा में रहते हैं और रात के समय अयोध्या जाते हैं। रामराजा की नगरी ओरछा में दीपोत्सव मनाया गया। बेतवा नदी के तट पर कंचना घाट पर 51 हजार दीप प्रज्वलित किए। दीयों की रोशनी से रामराजा सरकार का दरबार जगमग हो उठा है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेतवा की आरती की। ओरछा में शिवराज ने गाया- राम नाम सुखदाई, जपो रे मेरे भाई।

सेठानी घाट पर 11 हजार दीप प्रज्वलित

होशंगाबाद में नर्मदा के सेठानी घाट पर 11 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

भोपाल में एएसआई इकबाल ने मंदिर में सफाई की

भोपाल के छोला थाने में पदस्थ एएसआई इकबाल ने सोमवार को शाहजहांनाबाद पुराने कोर्ट स्थित हनुमान मंदिर में अपने स्टाफ और वकीलों के साथ साफ सफाई की। इस मौके पर उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के विराजमान होने पर खुशी जताई।