Shocking Office Viral Video: ऑफिस का नाम सुनते ही मन में काम, डेडलाइन, मीटिंग और टारगेट्स का प्रेशर आ जाता है। हर कोई अपने काम को समय पर पूरा करने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काम के समय में मस्ती करना ज्यादा पसंद करते हैं।
ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला कर्मचारी ऑफिस टाइम में काम करने के बजाय रील्स देखने में व्यस्त नजर आती है। जब उसके सिनियर ने उसे काम पर ध्यान देने को कहा, तो वो बुरी तरह चिढ़ गई और सीधे धमकी देने लगी।
View this post on Instagram
वीडियो में महिला ने सीनियर को धमकाते हुए कहा, ‘मैं तुम्हें जेल में डलवाऊंगी। अभी पुलिस को कॉल करूंगी, पुलिस आएगी और तुम्हें ले जाएगी। तुम्हारा सारा बुढ़ापा अब जेल में ही बीतेगा!’ इस घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि ऑफिस डिसिप्लिन, अधिकारों का गलत इस्तेमाल और झूठे आरोपों का डर कितना बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर बवाल
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @indians पर पोस्ट किया गया है और अब तक इसे 2.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कैप्शन में लिखा गया है, ‘काम पर ध्यान दिलाने पर महिला कर्मचारी ने बॉस को झूठे केस की धमकी दी।’
वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं:
एक यूजर ने लिखा: ‘इसकी नौकरी तो गई समझो!’
दूसरे ने कहा: ‘ऐसी महिलाओं की वजह से बाकी औरतों की भी छवि खराब होती है।’
तीसरा बोला: ‘ऐसी हरकत पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’