दरोगा की लगी ‘अर्जी’ तो एसपी ने “बागेश्वर दरबार के स्टेज” से उतारा!

बागेश्वर धाम दरबार में एक दिलचस्प और रोमांचक घटनाक्रम देखने को मिला, जब मेरठ में आयोजित हनुमान कथा के दौरान सिविल लाइंस में तैनात दरोगा वीरपाल ने ड्यूटी छोड़कर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में अर्जी लगाई। वीरपाल, जो अपने काम में व्यस्त रहते हुए अचानक स्टेज पर पहुंच गए, यह घटना अधिकारियों तक पहुंची और देखते ही देखते एक मजेदार मोड़ ले लिया।

दरबार में बैठे थे दरोगा

एसपी सिटी आयुष विक्रम ने जैसे ही देखा कि वीरपाल स्टेज पर भीड़ के बीच बैठे हुए हैं, तुरंत सीओ सिविल लाइंस को आदेश दिया, “उसे स्टेज से उतारो, वरना विभागीय कार्रवाई करनी पड़ेगी।” इसके बाद आयोजकों से कहा गया कि वे वीरपाल को स्टेज से नीचे लाकर उसे अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर भेजें। दारोगा वीरपाल को नीचे उतारा गया और बाद में सीओ ने उसे समझाया और ड्यूटी प्वाइंट पर भेज दिया।

ड्यूटी से थे नदारद

एसपी सिटी ने कहा, “ड्यूटी के दौरान दारोगा का स्टेज पर बैठना बिल्कुल उचित नहीं था, इसलिए उसे तुरंत नीचे उतार लिया गया।” वहीं, जांच के दौरान सीओ ने पाया कि कथा स्थल पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी प्वाइंट से नदारद थे। यह स्थिति जब सामने आई तो इन पुलिसकर्मियों की रपट लिखकर अस्थाई चौकी पर भेज दी गई, और सभी को अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से काम करने की हिदायत दी गई।