‘मेरी हालत तो देखो…’, टीसी ने पकड़ा तो युवती ने की सारी हदें पार, स्टेशन पर ही जोर-जोर से चिल्लाने लगी और… VIDEO वायरल

Mumbai Station Viral Video: रेलवे में बिना टिकट या फर्जी टिकट से यात्रा करने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। महज 10 रुपये का टिकट निकालने से बचने के लिए कुछ लोग हदें पार कर देते हैं। जब टीसी पकड़ता है, तो बहाने बनाकर या भावनाओं का सहारा लेकर जुर्माना देने से बचने की कोशिश करते हैं।

अब एक ऐसा ही मामला मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन पर सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला टिकट चेकिंग के दौरान टीसी और आरपीएफ अधिकारियों से बहस करती, चिल्लाती और रोती नजर आ रही है।

क्या है पूरा मामला?
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना ठाणे रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला शायद बिना वैध टिकट थी और टीसी को देखकर भागने की कोशिश कर रही थी। तभी टीसी ने उसे रोक लिया और वहीं मौजूद एक पुरुष ने उसकी बैग पकड़ ली। महिला बार-बार कहती दिख रही है, ‘मैं भाग नहीं रही थी… मेरी हालत देखिए… मुझे QR कोड दीजिए… मुझे जल्दी जाना है…’

इस पर आरपीएफ अधिकारी और टीसी काफी शांति से उसे समझाते हैं, लेकिन महिला रोकर, बहस कर के बचने की कोशिश करती है।

टिकट नहीं? तो फाइन भरो!
रेलवे नियम साफ हैं – अगर टिकट नहीं है, तो फाइन भरिए और आगे बढ़िए। लेकिन कुछ लोग बहस करके खुद का और दूसरों का वक्त बर्बाद करते हैं। इस मामले में भी यही हुआ। यह वीडियो @NCMIndiaa नाम के X (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है और उस पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं: एक यूजर ने लिखा, ‘बहस करने से अच्छा है कि फाइन भरो और आगे बढ़ो!’ दूसरे ने कहा, ‘हर बार सहानुभूति का ड्रामा नहीं चलेगा। नियम सबके लिए बराबर हैं।’