देश के करोड़ों छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आज भी बड़ी राहत साबित हो रही है। खेती की बढ़ती लागत, खाद-बीज के खर्च और रोजमर्रा की जरूरतों के बीच यह योजना किसानों को साल भर आर्थिक सहयोग देती है। नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही अब किसानों की नजरें पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त पर टिकी हुई हैं और सभी यह जानना चाहते हैं कि अगली किस्त कब जारी होगी।
क्या है पीएम किसान योजना और कैसे मिलता है लाभ?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी। इसके तहत पात्र किसानों को हर साल कुल 6,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में, यानी हर चार महीने में 2,000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है।
इस पैसे का उद्देश्य किसानों को खेती से जुड़ी जरूरी जरूरतों जैसे खाद, बीज, कीटनाशक और अन्य कृषि इनपुट्स की खरीद में मदद करना है। अब तक सरकार इस योजना की 21 किस्तें जारी कर चुकी है और 9 करोड़ से अधिक किसान इसका लाभ ले रहे हैं। डीबीटी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हुई है।
22वीं किस्त को लेकर क्या है अनुमान
फिलहाल सबसे बड़ा सवाल यही है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त कब जारी होगी। सरकार की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। हालांकि, अगर पिछले वर्षों के पैटर्न पर नजर डालें तो हर चार महीने में किस्त जारी की जाती रही है। इसी आधार पर यह माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी 2026 के आसपास किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।
किस्त पाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी रखें
अगर किसान चाहते हैं कि 22वीं किस्त समय पर और बिना किसी अड़चन के उनके खाते में पहुंचे, तो कुछ जरूरी शर्तों का पूरा होना बेहद जरूरी है। सबसे पहले बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा जमीन से जुड़े दस्तावेज और रिकॉर्ड भी सही व अपडेट होने चाहिए। इनमें से किसी भी जानकारी में गड़बड़ी होने पर किस्त अटक सकती है।
छोटी गलतियों से बचें, समय-समय पर जानकारी जांचें
अक्सर देखा गया है कि मामूली गलती या अधूरी जानकारी के कारण किसानों की किस्त रुक जाती है। इसलिए बेहतर यही है कि किसान समय-समय पर पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपनी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी की जांच करते रहें। सभी औपचारिकताएं सही रहने पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए आगे भी एक भरोसेमंद आर्थिक सहारा बनी रहेगी और उम्मीद है कि 22वीं किस्त तय समय पर उनके खाते में पहुंच जाएगी।