स्वतंत्र समय, इंदौर
मप्र मेट्रो ( Metro ) रेल कम्पनी के नवागत प्रबंध संचालक एस कृष्ण चैतन्य पदभार ग्रहण करने के बाद दूसरी बार इंदौर दौरे पर आए। इस मौके पर सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रहे विभिन्न कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी हासिल की। दिसम्बर में 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कमर्शियल रन शुरू करने का टारगेट रखा गया है। समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए एमडी ने निर्णय लिया है की वे सप्ताह में तीन दिन इंदौर रहेगे।
Metro ऑफिस में इंदौर प्रोजेक्ट को लेकर डेढ़ घंटे बैठक
गुुरुवार दोपहर को इंदौर आए एमडी चैतन्य ने मेट्रो ऑफिस में इंदौर प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे बैठक की। बैठक में एमडी ने मेट्रो के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, परियोजना संवेदकों जैसे सिविल (स्टेशन, डिपो, वायाडक्ट), सिस्टम (रोलिंग स्टॉक, सिगनलिंग, ट्रैक्शन, टेलीकॉम इत्यादि), जनरल कन्सल्टन्ट से सुपर प्रायोरिटी पर कमर्शियल रन शुरू करने के संदंर्भ में अधिकारियों से तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब वे हर सप्ताह कार्य की समीक्षा करने के लिए सप्ताह में तीन बार इंदौर आएंगे। बैठक में एमडी ने सभी संवेदकों को निर्देश दिए की जहां मेट्रो के कार्य हो गए हैं वहाँ सार्वजनिक यातायात को सुचारू बनाने के लिए सडक़ों के पुनर्निर्माण और अनावश्यक बैरिकेड्स को जल्द हटाया जाए। इस मौके पर उन्होने सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर के एससी -03 स्टेशन से गाँधी नगर डिपो के संबंध मे सभी स्टैकहोल्जडर्स के साथ अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट देखी। इसके अलावा उन्होंने मेट्रो के अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट पर भी अधिकारियों से जानकारी हासिल की। बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), अजय कुमार महाप्रबंधक सिविल (भूमिगत), रणवीर सिंह राजपूत, महाप्रबंधक सिविल (एलिवेटेड ), राजीव कुमार गोयल, महाप्रबंधक (ऐड्मिन) के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण संवेदकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।