Skip to content
स्वतंत्र समय – Hindi News Paper from Madhya Pradesh
  • देश
  • मनोरंजन
  • ePaper
  • मध्यप्रदेश
  • जबलपुर
  • राजनीति
  • बिजनेस
  • टेक न्यूज
  • Featured
  • अशोकनगर
  • हरदा

महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना कब होगी लागू? खुद CM ने किया खुलासा

March 29, 2025 by Shivani Rathore

एक इंटरव्यू के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर भी तीखा हमला किया। दरअसल, AAP लगातार यह सवाल कर रही थी कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये कब आएंगे, जिस पर सीएम रेखा गुप्ता ने जवाब दिया कि अभी उनके पास कोई काम नहीं है, इसलिए वह हमारे संकल्प पत्र को बार-बार पढ़ रहे हैं।

AAP सरकार के वादों पर सवाल उठाते हुए सीएम रेखा गुप्ता का बयान

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि AAP ने पिछले दस सालों में जितने भी वादे किए, उनमें से किसी का भी पालन नहीं किया। उन्होंने उदाहरण देते हुए पूछा कि क्या वाई-फाई सेवा, जो उन्होंने दिल्लीवासियों से वादा किया था, वह लागू हो पाई? क्या प्रोविजनल सर्टिफिकेट जो 2018 से पहले बांटे गए थे, लोगों को मिल पाए? उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या यमुना को साफ किया गया और कूड़े के पहाड़ों को हटाया गया? इन सवालों के साथ उन्होंने AAP सरकार के कामकाजी कर्तव्यों पर भी सवाल उठाए।

हमारी योजना स्थायी और योजनाबद्ध तरीके से लागू होगी

सीएम रेखा गुप्ता ने AAP को याद दिलाया कि उनकी सरकार ने पंजाब में महिलाओं को एक हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल हो गए, और वह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “हमारी योजना स्थायी है और इसे योजनाबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।” साथ ही यह भी बताया कि दिल्ली में महिलाओं को रुपये देने का वादा लोकसभा चुनाव के दौरान किया गया था, लेकिन वह वादा AAP सरकार ने पूरा नहीं किया।

बजट पास होने के बाद महिलाएं जल्द पाएंगी 2500 रुपये

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार को बने हुए केवल एक महीना हुआ है, और बजट पास होने के बाद योजनाएं लागू होती हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले समय में AAP सरकार ने दिल्ली का बजट खाली कर दिया था। दिल्ली सरकार ने महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए बजट में 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। रेखा गुप्ता ने यह विश्वास जताया कि इस योजना का फायदा सभी महिलाओं को मिलेगा और वे जल्द ही अपनी राशि प्राप्त करेंगी।

Tags 2500 rupees, 2500 रुपए, bank account, Delhi CM, delhi women, REKHA GUPTA, What India Thinks Today Summit, दिल्ली की महिलाएं, दिल्ली की मुख्यमंत्री, रेखा गुप्ता
© 2025 Swatantra Samay • Powered by Parshva Web Solutions

Privacy Policy

Terms

Contact