आखिर कहां गायब हो गई बच्चों की फेवरेट ‘सोनपरी’, खूबसूरती अब भी है बरकरार

Mrinal Kulkarni / Sonpari :  टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी ने 90s के बच्चों के दिलों में इतनी खास जगह बनाई थी कि वो आज तक सबकी फेवरेट है। मृणाल कुलकर्णी ने साल 2000 में टीवी सीरियल ‘सोनपरी’ में लीड रोल प्ले किया था।

हालाकि एक्ट्रेस ने कई टीवी शो में दमदार एक्टिंग की, लेकिन उन्हें खास पहचान ‘सोनपरी’ से मिली। सोना आंटी यानी सोनपरी के किरदार ने बच्चों का खूब दिल जीता। बड़े से लेकर बच्चों तक हर उम्र के दर्शकों ने सोनपरी के किरदार को खूब सराहा।

लेकिन आप जानते है एक्ट्रेस ने सोनपरी सीरियल से डेब्यू नहीं किया था बल्कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत महज 16 साल की उम्र में करदी थी। चलिए आपको बता दें कि आखिर इस शो के बाद दिग्गज एक्ट्रेस मृणाल कुलकर्णी 25 सालों से कहां है?

एक्ट्रेस का नाम मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काफी चर्चित है। उन्होंने मराठी शो पेशवा माधवराव, श्रीकांत,द ग्रेट मराठा, हसरतें, दौपदी और स्पर्श जैसे कई टीवी शोज में काम किया है। केवल इतना ही नहीं सोनपरी के किरादार के अलावा उन्हें विको क्रिम के विज्ञापन के लिए भी जाना जाता है। मृणाल कुलकर्णी ब्यूटी क्रीम विको के कई विज्ञापन करते हुए नजर आई है।

एक्ट्रेस ने कई हिट सीरियल्स और हिंदी फिल्मों में, भक्ति फिल्मों में भी काम किया और कई वेब सीरीज़ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा।वहीं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है।

सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज में मृणाल कुलकर्णी एक अहम रोल निभाया, इस फिल्म में उन्होंने एक लीड रोल रिचा की मां का किरदार निभाया था। आपको बता दें कि एक्ट्रेस को द कश्मीर फाइल्स में लक्ष्मी दत्त के रोल मे भी देखा गया था।

आपको बता दें कि अभिनेत्री मृणाल कुलकर्णी  ने कई मराठी शोज भी डायरेक्ट किए है। एक्ट्रेस अपने काम को लेकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री दोनों  में एक्टिव है। आपको बता दें कि एक्ट्रेस को सोनपरी के रोल में खूब पसंद किया जाता था। सोनपरी के किरदार में मृणाल कुलकर्णी बहुत खूबसूरत लगती है। हालाकि 25 साल बाद भी एक्ट्रेस की सुंदरता में कोई कमी नहीं आई, वो अब 51 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत लगती है।