‘अभ शादी नहीं होगी…’, मांग में सिंदूर भरते वक्त दूल्हे ने नहीं मानी दुल्हन की बात, मंडप में ही मच गया तमाशा; Video वायरल

Funny Wedding Viral Video: शादी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन की प्यारी बॉन्डिंग, तो कभी मस्ती-मजाक और कभी कुछ ऐसा जो देखते ही हंसी छूट जाए। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।

दुल्हन की चेतावनी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की रस्म के दौरान जैसे ही दूल्हा दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने लगता है, दुल्हन तुरंत उसे चेतावनी देती है, ‘मेकअप बहुत महंगा करवाया है, ध्यान से सिंदूर भरना, चेहरा खराब मत करना।’ लेकिन दूल्हा गलती कर ही बैठता है। सिंदूर की कुछ बूंदें दुल्हन के चेहरे पर गिर जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Simmi (@simmipunia94)

फिर जो हुआ, वो किसी ने नहीं सोचा था
गुस्साई दुल्हन तुरंत सिंदूर उठाकर दूल्हे के चेहरे पर लगा देती है। इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है और बात यहां तक पहुंच जाती है कि दोनों कह देते हैं, ‘अब शादी नहीं करनी!’ बता दें कि यह वीडियो हकीकत में किसी शादी का हिस्सा नहीं है, बल्कि सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए बनाया गया है। वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @Simmipunia94 ने पोस्ट किया है और अब तक इस पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘तभी तो कहती हूं, मत करो शादी, नहीं तो हो जाएगी बर्बादी।’ दूसरे यूजर ने कहा,’ये शादी नहीं, ड्रामा सीरियल है! एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सिंदूर की कीमत अब चेहरे से ज्यादा हो गई है!’