सफेद चेहरा, लाल होंठ, MP में जन्मा एलियन जैसा Baby! 

Rewa News : इन दिनों मध्यप्रदेश में नवजात शिशुओं के जन्म की खबरे बड़ी चौंका रही है। आमतौर पर सभी नवजात बच्चे कोमल और आकर्षक दिखाई देते है, लेकिन हाल ही मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक ऐसा बच्चा जन्मा है, जिसे देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते है।

ये नवजात शिशु एलियन की तरह मिलता जुलता दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस बच्चे का शरीर जन्म से ही पूरा विकृत है, इसकी आंखे, नाक-कान सभी विकृत अवस्था में है। इस नवजात शिशु की त्वचा सफेद है। मानो जैसे कोई डरावना पुतला हो। बता दें कि फिलहाल इस बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है और उसकी सांसे चल रही है। साथ ही उसे SNCU में भर्ती किया गया है।

दरअसल, बीते मंगलवार की रात त्योंथर तहसील के ढकरा सोंनौरी गांव की निवासी प्रियंका पटेल को प्रसव पीड़ा के चलते चाकघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां बुधवार की सुबह महिला की नॉर्मल डिलीवरी हुई। डिलीवरी के बाद मां का स्वास्थ्य ठीक था, लेकिन बच्चा विकृत था।

सूत्रो के अनुसार इस नवजात शिशु को गांधी मेमोरियल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। नवजात की गंभीर हालत को देखते हुए सिनियर डॉक्टरो की निगरानी में उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि स्पेशल न्यू बोर्न बेबी केयर यूनिट में एडमिट ये नवजात बच्चा सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग है। उसे अभी सांस लेने में तकलीफ होने के कारण ऑक्सीजन पर रखा गया है।

डॉक्टर्स के मुताबिक इस नवजात शिशु को कोलोडियन बिमारी है, जिसमें शरीर की त्वता मोटी हो जाती है और उसमें जगह-जगह से दरारें पड़ने लगती है। इससे त्वचा में दरारें पड़ने से शरीर में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिसे रोकने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट की टीम, स्किन केयर संबंधी उपचार करती है। बता दें कि यह बिमारी जेनेटिक और नॉन जेनेटिक दोनों ही माध्यम से नवजात को हो सकती है।