White Topping टेक्नीक से बनेंगी एमपी के 21 जिलों की सड़कें

स्वतंत्र समय, भोपाल

भोपाल में सड़क निर्माण की तकनीक पर दो दिन तक मंथन करने के बाद अब लोक निर्माण विभाग व्हाइट टॉपिंग ( White Topping ) तकनीक से सडक़ें बनाएगा। इसके लिए शुरूआती दौर में प्रदेश के 21 जिलों की 41 सड़कों को चिह्नित किया गया है। इन सड़कों का काम इसी माह शुरू किया जाना है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जा चुकी है। ऐसी सड़कों को चार माह के भीतर कम्प्लीट किया जाएगा।

White Topping से बनेगी 109.31 किलोमीटर सड़क

प्रदेश में सड़कों की क्वालिटी खराब होने और साधारण सी बारिश में सड़के उखड़ने की शिकायतों के बाद अब सरकार व्हाइट टॉपिंग ( White Topping ) टेक्नीक अपनाने जा रही है। इस तकनीक से बनाने वाली सडक़ों की कुल लंबाई 109.31 किलोमीटर है। योजना को नवंबर के अंत तक शुरू करने की तैयारी है और इसे अगले 4 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पायलट प्रोजेक्ट पर White Topping रोड

भोपाल में वल्लभ भवन मार्ग, श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस मार्ग सहित यहां कि 21 सडक़ों को इसके लिए चिह्नित किया है। लोक निर्माण विभाग ने तय किया है कि प्रदेश के आगर मालवा, उमरिया, खंडवा, गुना, छतरपुर, देवास, नर्मदापुरम, नीमच, बैतूल, मुरैना, रतलाम, रायसेन, रीवा, सतना और हरदा में एक-एक मार्ग पर व्हाइट टॉपिंग तकनीक से सडक़ बनाई जाएगी।