Bigboss 19 : बिग बॉस सीज़न 19 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। लंबे समय से ऑडियंस बिग बॉस- 19 की चर्चा कर रही है। दर्शक बेसब्री से इस बात का इंतजार कर रहे है कि इसमें कन्टेस्टेंट कौन-कौन होंगे। हाल ही में ही इसे लेकर एक नया चेहरा सामने आया है। जिसे लेकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
दरअसल, एक 22 साल की एक हसीना का नाम सामने आया है। इनका नाम अरिश्फा खान है, जो कि डिजिटल सेंसेशन बनी हुई है। आपको बता दें कि अरिश्फा खान उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर से ताल्लुक रखती है।
अरिश्फा यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर है। उन्होंने महज 9 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। अरिश्फा खान कई टीवी शोज़ में भी नजर आ चुकी है। आपको बता दें कि अरिश्फा एक वीर की अरदास ..वीरा, जिनी और जूजू, छल-शह और मात जैसे की पॉपुलर शो में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी है।
अरिश्फा को पहली बार 2018 में ‘पापा बाय चांस’ में लीड रोल में देखा गया था, जो स्टार भारत पर टेलीकास्ट हुआ करता था।
बता दें कि अरिश्फा को पहली बार साल 2018 में आये टीवी शो पापा बाय चांस में लीड रोल में देखा गया था, जो कि स्टार भारत पर टेलीकास्ट हुआ करता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम पर अरिश्फा खान के लगभग 30 मिलियन फॉलोवर्स है।
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके शॉर्ट्स वीडियो काफी वायरल होते है। अगर बिग बॉ, 19 में अरिश्फा खान नजर आती है तो ये उनके फैंस के लिए एक काफी बड़ी खुशी साबित होगी।