MP BJP New President : सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हेमंत खंडेलवाल को मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष बनाया गया है। हेमंत खंडेलवाल के नाम की चुनाव अधिकारी धर्मेंन्द्र प्रधान ने भाजपा कार्यालय भोपाल में आज घोषणा भी करदी है।
बता दें कि भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खडेंलवाल बैतूल के विधायक है। हेमंत खंडेलवाल को सत्ता और संगठन के बीच समन्वय बनाने के लिए भी जाना जाता है। उनके राजनीतिक सफर की शुरूआत उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल की देखरेख में हुई। विजय कुमार खंडेलवाल भाजपा के दिग्गज नेता रहे। साल 2007 में उनका निधन हो गया था।
सूत्रो के अनुसार हेमंत खंडेलवाल ने बीकॉम एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के साथ राजनीति में सक्रिय हो गए थे। जानकारी के अनुसार, जब हेमंत खंडेलवाल ने अपनी बीकॉम एलएलबी की पढ़ाई पूरी कर ली, इसके बाद वह अपने पिता के साथ राजनीति में सक्रिय हो गए थे।आपको बता दें कि हेमंत खंडेलवाल के पिता विजय कुमार खंडेलवाल सन् 1996 से सन् 2004 तक लगातार चार बार बैतूल से सांसद रहे।
2007 में पिता के निधन के बाद हेमंत खंडेलवाल ने लोकसभा उप चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई और सफलता भी प्राप्त की। इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के सुखदेव पांसे को भारी अंतर से हराया था। इस बड़ी जीत के साथ हेमंत खंडेलवाल ने पहली बार सांसद बनकर राजनीति में प्रवेश किया था।
आपको बता दें कि सन् 2008 में हुए परिसीमव के बाद बैतूल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हो गई। जिसके बाद पार्टी की हाईकमान ने हेमंत खंडेलवाल को सन् 2010 में बैतूल भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद साल 2013 में वह पहली बार बीजेपी के टिकट से विधानसभा चुनाव में उतरे और चुनाव के दौरान भी उन्होंने जीत हासिल की।
बता दें कि हेमंत खंडेलवाल को पूर्व सीए शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में जो भी जिम्मेदारी दी जाती थी, तो उन्होनें जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। लेकिन साल 2018 में विधानसभा चुनाव के में हेमंत खंडेलवाल को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भी वे पार्टी और संगठन के साथ मिलकर काम करते रहे।
साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में हेमंत खंडेलवाल दूसरी बार विधानसभा पहुंचे और विधायक चुने गए। जिसके बाद साल 2025 मे आज उन्हें भाजपा ने नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और इन्हें निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है।