कौन है टीवी का सबसे महंगा होस्ट? सलमान, अमिताभ या कपिल, जानिए कौन लेता है सबसे मोटी फीस

टीवी इंडस्ट्री में कुछ चेहरे ऐसे हैं, जिनकी मौजूदगी ही शो की टीआरपी और ब्रांड वैल्यू को आसमान तक पहुँचा देती है। सलमान खान, अमिताभ बच्चन और कपिल शर्मा – ये तीनों नाम न सिर्फ बड़े सितारे हैं, बल्कि ऐसे होस्ट भी हैं जिनकी वजह से दर्शक शो से जुड़ते हैं।

इनकी फीस भी उतनी ही चौंकाने वाली होती है। आइए जानते हैं इन तीनों दिग्गजों में से कौन होस्टिंग के लिए सबसे तगड़ी फीस वसूलता है।

सलमान खान

सलमान खान को जब भी रियलिटी शो होस्टिंग की बात आती है, तो सबसे ऊपर रखा जाता है। ‘बिग बॉस’ को सलमान खान ने अपने अंदाज़ से जितनी पॉपुलैरिटी दिलाई है, उतना शायद ही कोई और कर पाता। खबरों के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ के लिए सलमान खान ने फीस में जबरदस्त इजाफा किया है।

बताया जाता है कि उन्होंने इस सीजन के लिए करीब 250 करोड़ रुपये चार्ज किए। यह शो लगभग 4 महीने तक चला और सलमान केवल वीकेंड एपिसोड होस्ट करते हैं। प्रति एपिसोड उनकी फीस 6 से 7 करोड़ रुपये मानी जा रही है, जो उन्हें प्रति एपिसोड सबसे महंगा होस्ट बना देता है।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पिछले दो दशकों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जरिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। ‘केबीसी 16’ में उन्होंने फीस के मामले में बड़ी छलांग लगाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिग बी ने प्रति एपिसोड 2.5 करोड़ रुपये चार्ज किए। खास बात यह है कि अमिताभ एक दिन में दो एपिसोड शूट करते हैं, जिससे उनकी एक दिन की कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये तक पहुँच जाती है।

बताया जाता है कि उन्होंने इस सीजन में 150 एपिसोड शूट किए और इसके लिए लगभग 375 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी एपिसोड की संख्या ज्यादा होने के चलते, कुल मिलाकर अमिताभ बच्चन सबसे ज्यादा फीस लेने वाले होस्ट बन जाते हैं।

कपिल शर्मा

कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए कॉमेडी की दुनिया में जो पहचान बनाई है, वह लाजवाब है। हर उम्र के दर्शक उनके शो के दीवाने हैं। फीस के मामले में कपिल भी किसी से पीछे नहीं हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपने नए शो के लिए प्रति एपिसोड 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। हालांकि, कपिल सिर्फ 25 एपिसोड की शूटिंग करते हैं, इसलिए उनकी कुल कमाई बाकी दोनों के मुकाबले थोड़ी कम रह जाती है, लेकिन उनके चार्ज और पॉपुलैरिटी को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।