कौन होगा सरदार, कुछ घंटो का इंतजार, MP में किसका ‘राज’? भोपाल में जारी हलचल

मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन काफी ज्यादा खास है। सबकी नजरें कौन होगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री पर है। जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होनी है। जिसके चलते मंच को अच्छी तरह सजा दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें पर्यवेक्षक हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण भी भोपाल पहुंच चुके हैं।

मध्य प्रदेश में शिव का ही राज होगा या सूबे को नया मुख्यमंत्री मिलेगा? कुछ घंटों में इसे लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन उससे पहले हलचल बढ़ गई है। जानकारी के लिए बता दें इस रेस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और वीडी शर्मा के नाम भी शामिल हैं।

Also Read – यहां विराजमान होंगे रामलला, सामने आईं अंदर की अद्भुत तस्वीरें, अब तक इतना हुआ कार्य

हालांकि आज सभी की नजरें भोपाल पर टिकी हुई है। तमाम सवालों और कयासों के बीच भोपाल में हलचल बढ़ गई है। विधायक दल की बैठक के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही सभी पर्यवेक्षक भोपाल के बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं।