कोई बिना चप्पल के, कोई गुटखा खाते…चोर के पीछे भागा पूरा गांव, गोलियों की बरसात; Video वायरल

Chor Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और हंसी भी रोक नहीं पाएंगे। ये घटना 26 जुलाई 2025 की बताई जा रही है, जब रामपुर जिले में एक चोर को पकड़ने के लिए पूरा गांव एकजुट होकर उसके पीछे दौड़ पड़ा।

क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर संकरी गलियों में भाग रहा है और उसके पीछे पूरा गांव भगदड़ मचाते हुए दौड़ रहा है। शुरुआत में चोर अकेला दिखता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में दर्जनों ग्रामीण – कोई चप्पल में, कोई गुटखा खाते हुए दौड़ते नजर आते हैं।

बताया जा रहा है कि चोर ने एक घर में चोरी की कोशिश की थी। जब पकड़ा गया, तो उसने डराने के लिए गोली भी चलाई।
गोली चलते ही ग्रामीण कुछ सेकंड रुके जरूर, लेकिन फिर सावधानी से चोर के पीछे दौड़ते रहे। यह वीडियो बिल्कुल किसी फिल्म के क्लाइमैक्स जैसा नजर आता है और यही वजह है कि लोग इसे देखकर हँस-हँसकर लोटपोट हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
यह मजेदार वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स (Twitter) हैंडल से शेयर किया गया है। लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं हजारों मजेदार कमेंट्स और मीम्स बन चुके हैं। कुछ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं –
‘ये कोई फिल्म है क्या? डायरेक्टर कौन है?’
‘गांव वालों की एकता देखकर मजा आ गया!’
‘गुटखा छोड़ो, चोर पकड़ो मिशन शुरू’