Mp News: क्यों कर रही है भीम आर्मी पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध

भीम आर्मी कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आष्टा थाने का घेराव करेगी.

Mp News: कुबेरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में हैं। लेकिन महोत्सव में व्यवस्था चरमरा गई जिसकी वजह से पंडित प्रदीप मिश्रा को लोगों की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले रुद्राक्ष महोत्सव में पहले ही दिन ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से धाम में भगदड़ मच गई.

एक साथ भक्तो की ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई जिसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने ऐलान करते हुए रुद्राक्ष वितरण को बंद कर दिया था। उन्होंने कहा कि भक्त अब पूरे साल में कभी भी रुद्राक्ष लेने कुब्रेश्वर धाम आ सकते है। लेकिन अब प्रदीप मिश्रा से जुड़ी एक और खबर काफी ज्यादा चर्चाओं में है बताया जा रहा है कि आज 26 फरवरी को भीम आर्मी एक बार फिर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली है और आष्टा थाने का घेराव करेगी।

आपको बता दे की भीम आर्मी सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. भीम आर्मी ने पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ धरना भी दिया और और थाने में एफआईआर की मांग की. 26 फ़रवरी को भीम आर्मी आष्टा थाने का घेराव कर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग करेगी . जानकारी के अनुसार पिछले साल नर्मदापुरम में तीन मई से नौ मई तक हुई कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की थी।

जिसको लेकर पहले भी पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ भीम आर्मी मोर्चा खोल चुकी है, पंडित मिश्रा ने अपनी कथा में कहा था कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संविधान में बदलाव करने की मांग करेगे। यही नहीं वह लोगों को भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जागरूक भी करेगे । कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से भजन गाते हुए कहा कि अब सोने की चिड़िया को सोने का शेर बनाना है, संविधान बदलो हमें हिन्दू राष्ट्र बनाना है, जय हो हिंदुस्तान, मेरे प्यारे हिंदुस्तान। अब लोग सोशल मीडिया पर पंडित मिश्रा के भजन का विरोध करने लगे।

भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अनिल जाटव का कहना है की 6 मई 2022 को आष्टा थाने में पंडित प्रदीप मिश्र के खिलाफ आवेदन दिया गया था,लेकिन कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई थी, महीनों बीत जाने के बाद भी पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई. जिलाध्यक्ष अनिल जाटव ने बताया की आष्टा थाने का घेराव करेगी. सुबह 10 बजे घेराव के दौरान इस घेराव में भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, एससी, एसटी और ओबीसी संगठन मिलकर यह प्रदर्शन करने वाले हैं। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अनिल जाटव द्वारा इसको लेकर जानकारी दी गई है। इस प्रदर्शन में कई जाने-माने लोग भी शामिल होते हुए नजर आएंगे।