आज कल इंटरनेट पर LABUBU DOLL ही ट्रेंड कर रही है। जिसे देखो वो बस इसकी बाते कर रहा है, आज इंटेरटनेट पर हजारो कहानी सुनाई जा रही है। इंटेरटनेट पर हजारो कहानी सुनाई जा रही है ,जो लाबुबू डॉल्स से जुडी हुई है। ऐसे में आपके भी मन में ये सवाल आता होगा की आखिर ये लाबुबू डॉल्स क्या है , कहा से आई है और अचानक ये पुरे इंटरनेट पर कैसे छा गयी है ? आज हम आपको बताएंगे लाबुबू डॉल्स के बारे में
लाबुबू डॉल्स का इतिहास
लाबुबू डॉलस को सबसे पहले चीन में बनाया गया था, उसके बाद ये डॉल्स पुरे दुनिया भर में पॉपुलर हुई। इसे 2015 में हांगकांग के कलाकार कासिंग लुंग ने बनाया था। यह नॉर्डिक परियों की कहानियों से प्रेरित है और इसका डिज़ाइन सबसे अनोखा होने के साथ ही डरावना भी है। इसकी बड़ी आँखें, बड़े दांत इसे एक डीमन डॉल बनाते है । इसे पॉप मार्ट ने साल 2019 में लाबुबू को “ब्लाइंड बॉक्स” में बेचना शुरू किया, जिसके बाद ये पूरी दुनिया में प्रशिद्ध हो गयी ।
लाबुबू डॉल्स की कीमत
इसके अनोखे डिज़ाइन और मार्केटिंग स्टैटजिज की वजह से दुनिया भर में लोग इस डॉल के दीवाने हो गए , हर कोई बस इन्ही डॉल्स की बात करता ही यहां तक की कुछ बड़े एक्टर्स और क्रिकेटर्स भी इस डॉल के दीवाने है। बता दे की इसी पॉपुलरटी के चलते लाबुबू डॉल्स ने अब तक लगभग 36 करोड़ से ज्यादा का रेवेनुए जनरेट किया है। इसकी एक डॉल की कीमत करीब 10 हजार रुपये बताई जा रही है।