एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए क्यों आवश्यक, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद करेंगे चर्चा

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र में प्रबुद्ध नागरिकों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पत्रकारो से भी चर्चा करेगे। आई.सी.ए.आई. भवन में विषय-विशेषज्ञों व प्रबुद्ध नागरिकों को एक राष्ट्र एक चुनाव देश के लिए क्यों आवश्यक विषय पर भी बात करेंगे। भाजपा कार्यालय पर बिहारी समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहेगे।

केंद्रीय बजट पर विस्तार से करेंगे चर्चा

भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा एवं जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह चावड़ा ने बताया  कि  पूर्व केंद्रीय मंत्री  रविशंकर प्रसाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर  पर 22 मार्च सुबह 11.30 बजे शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से केंद्रीय बजट पर विस्तार से चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्यप्रदेश के बजट के संदर्भ में चर्चा करेंगे।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम          

केंद्रीय बजट 2025-26 1 फरवरी 2025 को संसद में पेश किया गया है यह लगातार 8वीं बार है जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इतिहास रचते हुए यह बजट पेश किया बजट 2025-26 में कर नीतियों, खर्च की प्राथमिकताओं और सब्सिडी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर दिया गया है एक ऐतिहासिक घोषणा वित्तमंत्री जी ने कि जो 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त होगी। ₹ 12 लाख तक की आय “टैक्स-फ्री“ है इस बजट में विभिन्न क्षेत्रों जैसे कृषि, उद्योग, स्वास्थ्य, और शिक्षा के लिए विशेष आवंटन है, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। यह बजट आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके पश्चात पुनः ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र में दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता को  संबोधित करेगे।  दोपहर 3 बजे  रविशंकर प्रसाद  वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर आई.सी.ए.आई.भवन ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर नक्षत्र के पास स्कीम नं. 78 में नगर के विषय-विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेंगे।

स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन  

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व श्री रविशंकर प्रसाद विशेष की उपस्थिति में शाम 4 बजे जावरा कम्पाउण्ड स्थित भाजपा कार्यालय पर बिहार दिवस के उपलक्ष्य में वृहद बिहारी समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन नवाचार करते हुए पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ ही प्रदेश की आर्थिक राजधानी भी है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार के प्रयासों से शिक्षा व रोजगार के नये अवसर प्रदान किये जा रहे है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए बिहार दिवस के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, नरेंद्र सलूजा, प्रेम व्यास,  रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी, वरुण पाल भी उपस्थित रहे।