घूंघट में क्यों नजर आई Khan Sir की वाइफ? सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Khan Sir Trolling : बिहार के नामी शिक्षक खान सर इन दिनों ट्रोलिंग का शिकार हो रहे है। 2 जून को खान सर ने अपना वेडिंग रिसेप्शन रखा। खान सर की शादी में बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। सिंगर दीपक ठाकुर से लेकर तेजस्वी यादव तक ने उनकी रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर बधाई दी। खान सर की वेडिंग रिसेप्शन में सबसे अलग बात ये देखने को मिली की उनकी पत्नी पूरे टाइम घूंघट में नजर आई।

खान सर और उनकी वाइफ की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग उन पर अलग-अलग तंज कस रहे है। खान सर की पत्नी को घूंघट में देखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।

आपको बता दें कि एक यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा है – “सभी बुराई से पर्दा उठाते-उठाते खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई। बोल देने में और अपनाने में फर्क होता है।”

आइए तस्वीरों मे बताते है खान सर को यूजर्स किस प्रकार ट्रोल कर रहे है….

 तो वहीं कुछ यूजर्स ने X पर खान सर का सपोर्ट करते हुए पोस्ट शेयर की है। साथ ही वो खान सर को शुभकामनाएं भी दे रहे है। खान सर का सपोर्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा – “क्या दिक्कत हो रही है किसी को भी खान सर की पत्नी के घूंघट से? अब कोई घूंघट करे या फिर ना करे ये खुद उस इंसान का निजी मामला है।”

आपको बता दें कि बिहार के चर्चित खान सर की वेडिंग रिसेप्शन की फोटोज़ वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। रिसेप्शन में खान सर मैरून सूट और पिंक शर्ट में दिखे और वो बहुत खुश नजर आए। उनके साथ उनकी पत्नी घूंघट में रेड कलर के लहंगे में दिखीं।