स्मृति-पलाश की शादी क्यों टली? पलक मुच्छाल की मां ने बताई पूरी सच्चाई

Mumbai News : भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार-फिल्म मेकर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन यह समारोह आखिरी पलों में टाल दिया गया। पहले खबर आई कि स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने के कारण ऐसा हुआ।

अब इस मामले में दूल्हे पलाश की मां अमिता मुच्छल ने पूरी सच्चाई बताई है और उस रात के घटनाक्रम का खुलासा किया है। अमिता मुच्छल ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी टालने का फैसला किसी और का नहीं, बल्कि खुद दूल्हे पलाश का था। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना का पलाश की सेहत पर भी गहरा असर पड़ा था।

दूल्हे पलाश ने लिया था शादी रोकने का फैसला

गोरतलब है कि हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया कि पलाश, स्मृति के पिता के बेहद करीब हैं और उनकी तबीयत खराब होने पर उन्होंने तुरंत शादी रोकने का फैसला किया।

“पलाश को अंकल से बहुत ज्यादा अटैचमेंट है… स्मृति से ज्यादा ये दोनों क्लोज हैं। जब उनको (हार्ट प्रॉब्लम) हो गया तो स्मृति से पहले पलाश ने फैसला लिया कि उनको अभी फेरे नहीं करने हैं जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते।”

उनके इस बयान से साफ है कि पलाश अपने होने वाले ससुर के ठीक होने को सबसे ज्यादा अहमियत दे रहे थे।

संगीत की रात जमकर नाचे थे स्मृति के पिता

अमिता मुच्छल ने संगीत वाली रात का जिक्र करते हुए बताया कि स्मृति के पिता बेहद खुश थे और उन्होंने पूरी रात डांस किया था। उन्होंने कहा, “एक दिन पहले उन्होंने बहुत डांस किया। वो बहुत ज़्यादा खुश थे… इंस्टाग्राम पर स्टोरीज़ डाल रहे थे।”

लेकिन अगले ही दिन जब बारात की तैयारियां चल रही थीं, तब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अमिता ने बताया, “पहले तो उन्होंने बताया नहीं। लेकिन जब तकलीफ बढ़ने लगी तो एंबुलेंस बुलानी पड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”

पलाश पर हुआ गहरा असर, अस्पताल में हुए भर्ती

इस घटना का पलाश पर इतना गहरा भावनात्मक असर हुआ कि उनकी भी तबीयत खराब हो गई। उनकी मां ने बताया कि हल्दी की रस्म हो जाने के कारण उन्हें घर से बाहर नहीं जाने दिया गया था, जिससे उनका तनाव और बढ़ गया।

“रोते-रोते एकदम तबीयत खराब हो गई। 4 घंटे अस्पताल में रखना पड़ा। आईवी ड्रिप चढ़ी, ईसीजी हुआ और दूसरे टेस्ट हुए। सब नॉर्मल आया, लेकिन स्ट्रेस बहुत है।” — अमिता मुच्छल

गौरतलब है कि शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना और उनकी दोस्तों ने सोशल मीडिया से हल्दी और संगीत समारोह की सभी तस्वीरें हटा दी थीं। ये जोड़ा लंबे समय से रिश्ते में है और उनकी शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था।