Wife Gift Husband Dream Bike: पति की छोटी सी ख्वाहिश को भी पूरा करने वाली पत्नी को सच में रियल लाइफ हीरोइन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्नी ने अपने पति को उसके बर्थडे पर ऐसा तोहफा दिया जिसे देखकर वो फूट-फूटकर रो पड़ा।
पत्नी ने पति का ड्रीम पूरा किया
इस वीडियो में दिखाया गया है कि अनिकेत नाम का एक फोटोग्राफर अपनी पत्नी आद्या के साथ पिछले 12 सालों से शादीशुदा जिंदगी बिता रहा है। हर साल उसकी पत्नी उसे बर्थडे पर कुछ ना कुछ स्पेशल गिफ्ट देती है। कभी गुलाब, कभी चॉकलेट, तो कभी घड़ी या आईपैड। लेकिन इस बार उसने कुछ ऐसा कर दिखाया कि सबकी आंखें भर आईं।
View this post on Instagram
ड्रीम बाइक देख पति रो पड़ा
वीडियो की शुरुआत में आद्या अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनिकेत की आंखों पर पट्टी बांधती है और उसे एक बाइक शोरूम में लेकर जाती है। जब वह उसकी आंखों से पट्टी हटाती है, तो सामने खड़ी होती है अनिकेत की ड्रीम बाइक Triumph 400। यह देखकर अनिकेत हैरान रह जाता है। पहले कुछ बोल ही नहीं पाता, फिर उसकी आंखें भर आती हैं। वह खुशी से बाइक पर बैठकर डांस करता है।
1 साल से कर रही थी प्लानिंग
अनिकेत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @cinematographer_aniket पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘एक साल से आद्या इस बाइक को देने की प्लानिंग कर रही थी। उसने अपने सारे पैसे सेव किए, जो मैं उसे सीखते वक्त देता था। एक भी रुपया खुद पर खर्च नहीं किया। तूने मेरे लिए अपनी नौकरी तक छोड़ दी। इतनी सेल्फलेस इंसान मैंने आज तक नहीं देखी।’