मायके जाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने कर दी पति की हत्या

स्वतंत्र समय, सागर

बीना थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरा गांव में आपसी विवाद में एक महिला ने अपने पति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार देर रात की है। बुधवार सुबह युवक का भाई जब उनके घर पहुंचा तो घटना का पता चला। इसके बाद परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार बीना से 5 किलोमीटर दूर धनौरा गांव में मंगलवार रात मायके जाने से रोकने पर हेमलता उर्फ अंगूरी बाई उम्र 20 वर्ष ने अपने पती दयाराम पिता प्रेम नारायण कुशवाहा उम्र 30 वर्ष पर सोते समय धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

दयाराम के भाई दया प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि जब वह सुबह उठा तो भाई के घर के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी। जब घर के अंदर जाकर देखा तो भाई खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद वह उन्हें सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आए दिन भाभी मायके आती-जाती रहती हैंं। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में विवाद भी होता था। बीती रात में भी पति-पत्नी के बीच में विवाद हुआ और भाभी मायके जाने की जिद कर रही थी। भाई ने बोला था कि वह कुछ दिन के बाद उसे खुद मायके छोड़ आएगा। इसके बाद दोनों रात में सो गए। जब सुबह देखा तो भाई का शव पड़ा हुआ मिला। भाभी घटना के बाद से फरार हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। घटना के बाद सागर से एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है जिससे मामले में पूछताछ की जा रही है। बीना थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके का निरीक्षण किया जा रहा है। सागर से एफएसएल टीम को बुलाया गया हैं। पूरे मामले की जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।