क्या वाकई बॉर्डर पर दिखेंगे ‘कैप्टन कूल’? – धोनी को अब  क्रिकेट से फुर्सत, अब देश सेवा का है वक्त!

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है इस बीच एक सवाल देशभर में गूंज रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी अब बल्ले की जगह बंदूक थामेंगे?  क्या ‘कैप्टन कूल’ वाकई वर्दी पहनकर सरहद पर दिखेंगे? एमएस धोनी अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। और आईपीएल में हाल ही में आखिरी बार मैदान में उतरे थे। अब जब क्रिकेट से ब्रेक मिला है और देश की सीमाओं पर हालात तनावपूर्ण हैं, तो ये मुमकिन है कि धोनी एक बार फिर देश सेवा के लिए मैदान में उतरें और वह सेवा होगी सेना की वर्दी में।

लेफ्टिनेंट कर्नल है क्रिकेटर धोनी
धोनी को 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई थी। लेकिन यह सिर्फ दिखावे के लिए नहीं था। उन्होंने बाकायदा ट्रेनिंग ली है और 2019 में जम्मू-कश्मीर में अपनी यूनिट के साथ ड्यूटी भी निभाई थी। उन्होंने वहां आम सैनिक की तरह गार्ड ड्यूटी, पेट्रोलिंग और कैंप जीवन का हिस्सा बनकर देशसेवा की थी।

टेरिटोरियल आर्मी — देश की ‘सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस’
टेरिटोरियल आर्मी कोई रिटायर फोर्स नहीं, बल्कि ऐसी ताकत है जो जरूरत पड़ने पर रेगुलर आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होती है। अब रक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि टेरिटोरियल आर्मी को हालात बिगड़ने पर सक्रिय किया जा सकता है।

क्या धोनी होंगे फिर तैनात?
अगर हालात और गंभीर हुए और टेरिटोरियल आर्मी को बुलाया गया, तो माही भी अपनी यूनिट के साथ तैनाती पा सकते हैं। उनके पास समय है, अनुभव है और सबसे बड़ी बात, जज़्बा है। और देश के लिए यह पल किसी प्रेरणा से कम नहीं होगा। जब वर्ल्ड कप जिताने वाला कप्तान अब वर्दी पहनकर सरहद पर देश की रक्षा करता दिखेगा।