क्या एक बार फिर IPL से बैन होंगी Chennai Super King? राजस्थान के मैच से पहले विवादों में घिरी टीम, जानें वजह

आईपीएल 2023 में आज का मुकाबला (Today Match)चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॅायल्स के बीच में खेला जाएगा। जानकारी के लिए बता दें ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॅाक में होगा। लेकिन मुकाबले से पहले एक बार फिर से चेन्नई को विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है। दरअसल, तमिलनाडु विधानसभा में चेन्नई टीम (Chennai Ban) को बैन करने की मांग की जा रही है। पट्टाली मक्कल काची से विधायक एस पी वेंकटेश्वर ने सरकार से मांग की कि वह चेन्नई सुपर लीग टीम पर प्रतिबंध लगाए क्योंकि टीम में राज्य से कोई खिलाड़ी नहीं है।

Chennai Super King को IPL से बैन करने की उठी मांग

पीएमके विधायक वेंकटेश्वरन ने विधानसभा से बाहर निकलने के बाद कहा ‘लोगों ने मुझे बताया है कि यहां बहुत सारे खिलाड़ी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर तमिलनाडु की राजधानी का नाम है। कई लोगों ने मुझसे कहा कि ऐसा नाम रखना और एक भी खिलाड़ी का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मुद्दे पर मंत्री ने विधानसभा में जवाब नहीं दिया है। मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री और खेल मंत्री कार्रवाई करेंगे। तमिलनाडु में अगर तमिल के व्यक्ति को महत्व नहीं दिया गया तो उन्हें कहीं और नहीं मिलेगा।’

Also Read – What is Cibil Score: CIBIL Score क्या है? कैसे जानें अपना सिबिल स्कोर, जानें इसके फायदे

स्पॅाट फिक्सिंग मामला

आईपीएल मैच में स्पॅाट फिक्सिंग मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने ने राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से IPL लीग प्रबंधन हैरान हो गया था। इसके अलावा सीएसके के के मालिक के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के ऊपर सट्टेबाजों से संबंध रखने का आरोप लगा था।

जानिए आखिर क्यों है ये अजीबों गरीब मांग

आप को बता दें कि यह फैक्ट तो सही है कि चेन्नई सुपर किंग्स में तमिलनाडु का कोई भी क्रिकेटर नही है। लेकिन IPL की ख़ूबसूरती भी यही है कि अगल-अलग प्रदेश और देश के खिलाड़ी मिलकर एक टीम के अंडर खेल रहे है। आज पूरा तमिलनाडु रांची में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी को प्यार को करता है। माही को थाला का नाम दिया गया है। ऐसे में एक ऐसी मांग जो क्षेत्रीयता को बढ़ाने का काम करती है।