पिछली बार की तरह इस बार भी सभी को नीरज चोपड़ा से उम्मीदें है। कुश्ती में विनेश फोगाट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दोनों ही एथलीट ने अपने अपने खेल में फाइनल में जगह बना ली हैं।
अब विनेश कल बुधवार 7 अगस्त को फाइनल खेलेंगी। वह फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल जीत सकती है। वहीं नीरज चोपड़ा 8 अगस्त को फाइनल खेलेंगे। जर्मनी से हार के बाद भी भारतीय हॉकी टीम ब्रॉन्ज मेडल जीत सकती है।
इंडिया अब तक मेडल टैली में 3 कांस्य जीतकर 63वें नंबर पर है। वहीं अमेरिका, चीन और ऑस्ट्रेलिया पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।
नीरज ने कल मंगलवार को अपनी पहली ही कोशिश में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में एंट्री ली, महिला पहलवान विनेश ने पहले दौर में अब तक हार हासिल करने के बाद भी चैम्पियन युई सुसाकी को हराकर बड़ा बदलाव करने के बाद सेमीफाइनल में एंट्री ली।
विनेश फोगाट ने एक मैडल किया अपने नाम
विनेश ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा बदलाव करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया। अब विनेश कल बुधवार 7 अगस्त को गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेगी।
ब्रॉन्ज के लिए खेलेगी हॉकी टीम
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार देखनी पड़ी है। कल 6 अगस्त मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी ने 2-3 से हराया। जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाट ने 18वें मिनट, क्रिस्टोफर रूहर ने 27वें मिनट और मार्को मिल्टकाऊ ने 54वें मिनट में गोल किए। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 7वें मिनट और सुखजीत सिंह ने 36वें मिनट में गोल किए।